केरल में मुस्लिम लीग के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार (24-10-2019) की रात मालापुरम जिले के तनूर में उनकी हत्या की गई है। बता दें कि केरल में मुस्लिम लीग, यूपीए का हिस्सा है। कार्यकर्ता की हत्या का आरोप CPI(M) कार्यकर्ताओं पर लगा है। मुस्लिम लीग के नेताओं का कहना है कि यह एक योजनाबद्ध हत्या थी। लीग के नेताओं का यह भी कहना है कि जिस इलाके में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया वहां पुलिस मौजूद थी लेकिन वो इसे रोकने में नाकाम रही।
पुलिस के मुताबिक मुस्लिम लीग के 36 साल के कार्यकर्ता एम इशाक की हत्या उस वक्त की गई जब वो मस्जिद से नमाज अदा कर लौट रहे थे। हत्यारों ने धारदार हथियार से उनपर हमला किया। हमले के बाद एम इशाक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक इस इलाके में अक्सर दो पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा होती है और उन्हें शक है कि हाल में हुई हत्या भी इसी हिंसा का नतीजा है। इधर मालापुरम जिले के CPI(M) कमेटी के सदस्यों ने इस हत्या में अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं का हाथ होने से इनकार कर दिया है।
मुस्लिम लीग कार्यकर्ता की हत्या के बाद लीग ने शुक्रवार को मालापुरम जिले में बंद का ऐलान किया है। बंद को देखते हुए यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस चप्पे-चप्पे की निगरानी रख रही है।
आपको याद दिला दें कि 2 महीने पहले यहां हुए एक हमले में CPI(M) के 2 कार्यकर्ता जख्मी हो गए थे। यह हमला सीपीआईएम के 3 कार्यकर्ताओं के घर में घुसकर किया गया था। इस मामले में अभी कई लोगों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। उस वक्त पार्टी ने मुस्लिम लीग के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया था।
https://www.youtube.com/watch?v=fh4XGQWds9g
पिछले ही महीने CPI(M) के एक कार्यकर्ता की कार में भी तोड़फोड़ की गई थी। जिले में बढ़ रही हिंसा की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने यहां एक शांति बैठक भी बुलाई थी। (और…CRIME NEWS)

