यूनाइटेड किंगडम में शरिया अदालत चलाने वाले मुस्लिम धर्मगुरू शेख फैज-उल-अक्ताब सिद्दीकी पर डच की रहने वाली दो महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। मुस्लिम धर्मगुरू शैख फैज-उल-अक्ताब सिद्दीकी पर आरोप लगाने वाले महिलाओं का कहना है कि साल 1980 और 1990 के बीच मुस्लिम धर्मगुरु ने उनका यौन शोषण किया। युवतियों के मुताबिक उस समय दोनों की उम्र 11 और 12 साल थी। इन पीड़िताओं का कहना है कि उस वक्त उनके घर वालों ने उन्हें शेख सिद्दीकी के पिता के पास शिक्षा हासिल करने के लिए भेजा था। शेख सिद्दीकी के पिता हजरत मुजाहिद अब्दुल वहाब सिद्दीकी जाने-माने मुस्लिम स्कॉलर रहे हैं।
लेकिन इन दोनों पीड़िताओं का कहना है कि वहां पर उनके साथ शेख फैज-उल-अक्ताब सिद्दीकी ने रेप किया। इधर यूके में सबड़ी बड़ी शरिया अदालत चलाने वाले 51 साल के मुस्लिम धर्मगुरु शेख सिद्दीकी ने इन सभी आरोपों से साफ इनकर कर दिया है। द सन की खबर के मुताबिक मुस्लिम धर्मगुरू ने कहा है कि उनपर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। इधर इस मामले में वेस्ट मिडलैंड्स की पुलिस इन आरोपों की जांच कर रही है। पुलिस ने मुस्लिम धर्मगुरु से पूछताछ भी की है।
आपको बता दें कि शाहिद सिद्दीकी यूके में सबसे बड़ी शरिया अदालत चलाते हैं। जिसकी स्थापना उन्होंने साल 2007 में की थी। शेख सिद्दीकी इस्लामिक लीगल सर्विस The Muslim Arbitration Tribunal के अध्यक्ष हैं। शेख सिद्दीकी वार्कविकशायर में एक इस्लामिक कॉलेज भी चलाते हैं। यह कॉलेज मिडलैंड्स में स्थित है। आपको बता दें कि शेख सिद्दीकी चार्ली हेबदो मैग्जीन के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले वाले प्रमुख चेहरों में शुमार थे।
