उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक सनसनीखेज मर्डर के बारे में जानकर हर कोई हैरान है। यह मामला बिनावर थाना क्षेत्र के गांव सिंगरौरा का है। मंगलवार (28 मई, 2019) की अहले सुबह गांव के बाहर खेत में एक शव पड़ा देख गांव वाले सकते में आ गए। गांव वालों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। खेत में शव पड़े होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर दलबल के साथ पहुंच गई। जल्द ही शव की पहचान आंवला कोतवाली के गांव गणेशपुर के रहने वाले 50 साल के राजाराम के तौर पर हुई।
जानकारी के मुताबिक राजाराम खुद को चिकित्सक कहता था। लेकिन खुलासा हुआ है कि उसके पास कोई चिकित्सियय डिग्री नहीं थी और वो एक फर्जी डॉक्टर था। यह फर्जी डॉक्टर गांव में लोगों का इलाज भी करता था। राजाराम की हत्या के बारे में जानकारी मिलते ही उसके परिजन भी वहां आ गए। शव को देखने के बाद यह भी खुलासा हुआ कि फर्जी डॉक्टर की हत्या के बाद उसके प्राइवेट पार्ट को काट कर गायब कर दिया गया था।
पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक उसे शक है कि राजाराम की हत्या सोमवार (27 मई, 2019) को की गई है और उसका प्राइवेट पार्ट काट लिया गया है। हत्यारों ने राजाराम को कहीं और मारा था और उसका शव लाकर खेतों मे फेंक दिया ताकि पुलिस को भटकाया जा सके। राजराम के परिजनों के मुताबिक सोमवार की रात राजाराम क्लिनिक बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान किसी ने उसपर चाकू से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। अब इस मामले में पुलिस ने राजाराम के शव का पोस्मार्टम कराया है। इस मामले के उद्भेदन और हत्यारों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन भी किया गया है। पुलिस आरोपियों के तलाश में है और ग्रामीणों के बयान दर्ज कर वो आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। (और…CRIME NEWS)

