गुरुवार सुबह 17 अक्तूबर को करीब साढ़े नौ बजे के करीब सरेराह हत्या की खबर से भागलपुर व नौगछिया इलाके में सनसनी फैल गई। नौगछिया की एसपी निधि रानी के मुताबिक ज़िला परिषद के सदस्य गौरव राय के भाई सोनू राय अपनी मोटरसाइकिल से भागलपुर से अपने ग़ांव तुलसीपुर आ रहे थे। इसी दौरान जगतपुर के नजदीक पहले से घात लगाए हथियारबंद बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल वहां पहुंचते ही ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। हत्या के वारदात के बाद ग़ांव वालों का पुलिस को भारी विरोध झेलना पड़ रहा है।

उनपर जनलेवा हमला सामने से किया गया। वे लहूलुहान हो सड़क पर गिर गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके शव के पास सड़क पर खून की धार बह गई। बदमाश हत्या कर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। ऐसा चश्मदीद बताते है।

सूचना पाकर उनके खरीक से पार्षद भाई गौरव राय समेत परिजन पहुंचे। ढोलबज्जा से नौगछिया की पार्षद नंदनी सरकार मौके पर पहुंची। उन्होंने वारदात को जघन्य करार देते हुए भर्त्सना की है। साथ ही अपराधियों की फौरन गिरफ्तारी की मांग की है। यह घटना पुलिस के लिए खुली चुनौती है। और इलाके में अपराधियों के बढ़ते मंसूबे की ताजा मिसाल लोग बता रहे है।

सूचना पाकर नौगछिया के डीएसपी पुलिस बल के साथ पहुंचे। और मौके का मुआयना किया। हत्या की वजह का पुलिस पता लगा रही है। फरार बदमाशों को गिरफ्तार करने के वास्ते पुलिस दल को संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करने भेजा गया है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। फिलहाल माहौल गर्म और लोग दहशत में है।

https://www.youtube.com/watch?v=alVpwt5wmEY