साल 2008 में दिल्ली में ट्रिपल मर्डर ने पुलिस को चौंका दिया। इस साल 19 अप्रैल को दिल्ली में चौंकाने वाला यह मामला सामने आया। द्वारका इलाके में हुई इस मर्डर को लेकर यहां के लोग अलग-अलग तरह से कयास लगा रहे थे। एक ही रात में एक घर में तीन कत्ल हुए थे। लेकिन कातिल एक या दो या फिर उससे ज्यादा इसे लेकर पुलिस के पास कोई भी सुराग नहीं था। इस मामले में पुलिस को मौका-ए-वारदात से ऐसा कुछ भी हासिल नहीं हुआ जिससे इस मौत से राज उठ सके। इस घर में नितिन वर्मा अपनी पत्नी पूजा और नितिन के माता-पिता रहते थे। घटना के वक्त नितिन घर में नहीं था और घर में जितने भी लोग थे वो इस हत्याकांड का राज बतलाने के लिए अब जिंदा नहीं बचे थे।

मामले की तफ्तीश में लगी पुलिस को शुरू में नितिन पर शक था। लेकिन घटना के दिन ही नितिन का एक्सीडेंट हो गया था। नितिन जख्मी था लिहाजा पुलिस यह समझ नहीं पा रही थी कि अगर नितिन के साथ सड़क हादसा हुआ था तो फिर वो घटनास्थल पर कैसे मौजूद हो सकता है? लेकिन इस तिहरे हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस के पास कोई ठोस सुराग नहीं था लिहाजा उसने सुराग की तलाश में नितिन पर ही अपनी नजरें गड़ा दी। कुछ दिनों तक तो यह मर्डर मिस्ट्री बनी रही लेकिन जल्दी ही पुलिस को नितिन की गतिविधियों पर शक हुआ। हत्या के कुछ ही दिनों बाद 24 अप्रैल को पुलिस ने नितिन से पूछताछ की। हत्या के वक्त नितिन कहां था? उसका एक्सीडेंट कैसे हुआ? उसकी घरवालों से अंतिम बार कब बात हुई? ऐसे कई सारे सवाल जब पुलिस ने उससे एक के बाद एक दागने शुरू किये तो उसका चेहरा बेनकाब होने लगा।

पुलिस के कड़े सवालों के आगे नितिन टूट गया। लेकिन जिस साजिश का खुलासा नितिन ने पुलिस के सामने किया उसे सुनकर वो हैरान रह गई। नितिन ने बताया कि उसकी और पूजा की लव मैरिज हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद उसकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाली रागिनी से हुई। धीरे-धीरे रागिनी और नितिन के बीच मुलाकातें बढ़ने लगीं और यह मुलाकात जल्दी ही प्यार में तब्दील हो गया। नितिन अब किसी तरह से रागिनी से शादी करना चाहता था लेकिन यह बात उसकी पत्नी और उसके मां-बाप को पता चल गई। तीनों ने मिलकर नितिन का विरोध किया जिसके बाद नितिन अब रागिनी से किसी भी सूरत पर शादी करने के लिए बेचैन हो गया।

नितिन ने अपने घरवालों को हटाने के लिए एक खूनी साजिश रची। 19 अप्रैल को रात के वक्त नितिन ने खंजर से पहले अपनी पत्नी फिर पिता और इसके बाद मां की हत्या कर दी। इसके बाद नितिन वहां से अपनी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया लेकिन कुछ दूर जाने के बाद उसका एक्सिडेंट हो गया। लेकिन यह कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। दरअसल पूछताछ में पता चला कि एक्सिडेंट भी नितिन के प्लान का हिस्सा था। उसने जानबूझ कर अपना एक्सिडेंट कराया। सड़क पर गिरने के बाद उसने अपने चाचा को फोन कर वहां बुलाया और उनसे यह कहा कि उसने अपने घर पर कई बार फोन किया लेकिन वहां कोई फोन नहीं उठा रहा। दरअसल यह सब करने के पीछे उसकी यह मंशा थी कि कोई उसकी असलियत ना जान पाए और पुलिस यह आसानी से समझ जाए की हत्या के वक्त वो घर में नहीं था बल्कि बाहर सड़क पर उसका एक्सिडेंट हुआ था। लेकिन कहते हैं जुर्म कभी छिपता नहीं और अपराधी कभी बचता नहीं। इस मामले में पुलिस ने नितिन पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की। (और…CRIME NEWS)