इस पिता ने पहले अपनी बेटी के साथ रेप और कुकर्म किया। पिता को डर था कि उसका भेद ना खुल जाए इस डर से उसने अपनी बेटी की निर्मम हत्या भी कर दी। अब इस युवक को अदालत ने दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई है। दिल दहला देने वाली यह वारदात अमेरिका के Missouri की है। ‘Foxnews’ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से लिखा है कि जेरी बस्डी नाम के इस युवक को अपनी नजदीकी रिश्तेदार की हत्या, यौन हिंसा और रेप के आरोप में दो बार उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
लड़की की चाची ने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘हमें शुरुआत से ही इस मामले में काफी संदेह था…कुछ ठीक नहीं चल रहा था। यह काफी कठिन है कि लड़की के साथ दुष्कर्म उसके पिता ने ही किया है। कॉलेज में पढ़ाई करने वाली 18 साल की इस लड़की के पिता को ड्रग्स लेने की लत थी और यह लड़की अपने पिता के इस आदत का विरोध करती थी।’ उन्होंने कहा कि ‘जिस वक्त यह सब कुछ उसके साथ हुआ वो काफी लाचार थी।’
जानकारी के मुताबिक साल 2016 में Kansas City motel में लड़की के पिता ने उसके साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। 21 मार्च, 2016 को इस लड़की को मोटल से बुरी हालत में बरामद किया गया था। बताया जा रहा है कि यह लड़की पढ़ने में काफी होनहार थी और उसकी टीचर के मुताबिक उसका भविष्य काफी उज्जवल हो सकता था।
इस मामले में जांचकर्ताओं ने सर्विलांस वीडियो (Surveillance Video) और DNA जांच के आधार पर आरोपी पिता को पकड़ा था। लड़की अपने पिता को ड्रग्स की आदत छुड़ाने में मदद भी कर रही थी। Kansas City’s FOX 4 यहां की अदालत ने जेरी बस्डी को सेंकेंड डिग्री मर्डर और कुकर्म का दोषी पाते हुए यौन उत्पीड़न के लिए 7 साल और दुराचार के लिए 4 साल अतिरिक्त कैद की सजा सुनाई है। (और…CRIME NEWS)

