Mumbai Road Rage: मुंबई में सड़क पर रुकने का सिग्नल होने के बाद पास नहीं देना एक युवक को भारी पड़ गया। बदमाशों ने युवक के साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि दांत से काटकर उसके बाएं हाथ की एक ऊंगली तक अलग कर दी। जानकारी के मुताबिक पीड़ित सलमान अंसारी नाम के युवक को अब अपने ऊंगली को फिर से जोड़ने के लिए सर्जरी करवानी होगी। इस सर्जरी का खर्च करीब डेढ़ लाख रुपया है। यह घटना बीते मंगलवार की बताई जा रही है। इस मामले में अंबोली पुलिस ने युवक की ऊंगली काटने वाले सुनील मुलिला और उसके एक साथी मनीष पाचल पर FIR दर्ज किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पाचल को गिरफ्तार भी कर लिया। हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। दूसरे आरोपी मुलिया की तलाश अभी भी जारी है।

सलमान अंसारी ने पुलिस के पास दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा है कि वो अपनी होंडा सिटी कार से शाम करीब साढ़े चार बजे अंधेरी वेस्ट से लिंक रोड की तरफ जा रहे थे। जब वो कोर्ट यार्ड जंक्शन के पास पहुंचे तो ट्रैफिक सिग्नल की वजह से उन्होंने अपनी गाड़ी रोक दी। उनकी गाड़ी के पीछे सुनील मुलिला और मनीष पाचल बाइक पर सवार थे और वो सिग्नल तोड़ कर आगे जाना चाहते थे। हालांकि दूसरी तरफ से गाड़ियां आ रही थी इसलिए उन्होंने ने अपनी कार आगे नहीं बढ़ाई। इसके बाद यह दोनों उन्हें गालियां देने लगे लेकिन सलमान ने उन्हें अनसुना कर दिया।

कुछ मिनटों बाद सिग्नल लाइट पर हरी बत्ती जलने के बाद सलमान अंसारी अपनी कार लेकर आगे बढ़े। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों ने उनका पीछा किया और RTO जंक्शन के पास उन्होंने अंसारी की कार जबरदस्ती रुकवा दी। इसके बाद दोनों मोटरसाइकिल सवार अंसारी को लगातार गालियां देने लगे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच मुलिया ने अंसारी की बाएं हाथ की एक उंगली दांत में दबाकर बीच से काट कर अलग कर दिया। इसके बाद राह चल रहे लोगों ने बीच-बचाव किया और अंसारी को अस्पताल लेकर गए। इसके बाद अंसारी ने थाने में दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

सलमान अंसारी के भाई आमिर अंसारी ने बताया कि उनके भाई की कटी हुई ऊंगली का ऑपरेशन किया जाएगा। ऊंगली के कटे हुए हिस्से को उनके शरीर के स्कीन से भरा जाएगा। पीड़ित घरवालों का कहना है कि मामले में पुलिस ने हल्की धाराओं के तहत आरोपियों पर केस दर्ज किया इसी वजह से उन्हें जमानत मिल गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर बुरी तरह से हमला करने, जानबूझ कर बेइज्जती करने और विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का यह भी कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई भी होगी। (और…CRIME NEWS)