महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पति ने इस बात पर पत्नी का कत्ल कर दिया क्योंकि उसे लगता था कि पत्नी उसकी एक साल की बेटी का ख्याल नहीं रखती है। पुलिस ने मामले में खुलासा किया है। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुए 27 साल के आरोपी को करीब 10 दिन बाद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ठाणे पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी शैलेश साल्वी ने बताया कि आरोपी विक्की बबन लोंढे ने आठ अक्टूबर को अंबरनाथ इलाके में स्थित अपने घर में अपनी पत्नी रूपाली विक्की लोंढे (26) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

अधिकारी ने आगे बताया कि पुलिस ने खुफिया जानकारी की मदद से आरोपी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया और उसे ठाणे लाया जा रहा है।

विक्की और रूपाली का करीब तीन साल पहले विवाह हुआ था और वे अपनी एक साल की बेटी के साथ अंबरनाथ शहर के पालेगांव इलाके में एक आवासीय परिसर में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि विक्की अपनी पत्नी से इस बात से नाराज था कि वह उनके बच्चे की कथित रूप से ठीक से देखभाल नहीं कर रही थी।

Hyderabad Elderly pedestrian attacked: बाइक सवार ने बीच सड़क पर बुजुर्ग को पीटा और इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। पास में खड़े लोग चुपचाप तमाशा देखते रहे।