देश में पुलवामा हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हैं और लोगों में भी काफी गुस्सा भरा है। ऐसी स्थिति में मुंबई के एक युवक को प्रैंक (मजाक) करना काफी महंगा पड़ गया। मुंबई के कल्याण स्थित अमृत हेवन सोसाइटी में एक युवक ने पड़ोसियों से मजे लेने के लिए अपने वाई-फाई का नाम ‘लश्कर-ए-तैयबा’ रख दिया। जब एक पड़ोसी ने अपना वाई-फाई सर्च करने के लिए मोबाइल ऑन किया तो उसे ‘लश्कर-ए-तैयबा’ का वाईफाई नेटवर्क दिखा। जिसके बाद उस शख्स ने इसकी सूचना सोसाइटी के सदस्यों को दी।

सोसाइटी को सूचना मिलने के बाद सदस्यों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उसने पड़ोसियों से केवल मजाक करने के लिए यह हरकत की थी।

पुलिस ने युवक से काफी देर तक पूछताछ के बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। युवक से उसके वाई-फाई का नाम भी तुरंत बदलने को कहा गया। गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर जहां लोग गुस्से का इजहार कर रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं जो आतंकी घटना को लेकर मजाक भी उड़ा रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इससे पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक छात्र को भी सोशल मीडिया पर पुलवामा हमले के संबंध में की गई उसकी आपत्तिजनक टिप्पणी पर गिरफ्तार किया गया था।