मनोरंज जगत से जुड़ी हस्तियों की निजी जिंदगी को जानने में हमेशा से ही आम लोगों की दिलचस्पी रही है। कई बार कोई एक्टर या एक्ट्रेस अपने अच्छे काम को लेकर तो कई बार वो गलत काम को लेकर निजी जिंदगी में सुर्खियों में आ जाते हैं। आज हम जिस अभिनेत्री के बारे में यहां जिक्र कर रहे हैं उनपर एडल्ट वीडियो शूट करने जैसे गंभीर आरोप लगे थे। इसी साल फरवरी के महीने में इस चर्चित एक्ट्रेस को गिरफ्तार भी किया गया था। आरोप लगा था कि यह एक्ट्रेस अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एडल्ट फ़िल्म शूट कर वेबसाइट पर अपलोड करती थीं और सब्सक्रिप्शन के बदले 2,000 रुपए लेती थे। ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई थी कि स्ट्रगल कर रहे मॉडल्स को वेब सीरीज में ब्रेक देने का वादा कर उनसे यह काम करवाया जा रहा था।
फऱवरी के महीने में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार किया था। गहना वशिष्ठ का असली नाम वंदना तिवारी है। वंदना मूल रूप से छत्तीसगढ़ के चिरीमिरी की रहने वाली थीं। साल 1988 में जन्मीं वंदना ने साल 2012 में Miss Asia Bikini contest भी जीता था। स्टार प्लस के एक शो बहनें में अपनी भूमिका से उन्होंने सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि गहना वशिष्ठ सबसे पहले एक चर्चित ब्रांड Monte Carlo के एक टीवी एड में नजर आई थीं। इसके बाद वो सहारा वन चैनल की एंकर भी रहीं। इसके बाद वो हिंदी और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। इसके अलावा उन्होंने ऑपरेशन दुर्योधन और Preminchu Pilladu जैसी फिल्मों में कई डांस नंबर भी किया।
एकता कपूर की इरोटिक वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में काम कर चुकीं गहना वशिष्ठ के गंदे काम में पकड़े जाने के बाद मनोरंजन जगत सन्न रह गया था। हालांकि, ‘The Indian Express’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की टीम ने उनपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया था। टीम की तरफ से उस वक्त कहा गया था कि गहना वशिष्ठ उर्फ वंदना तिवारी पूरी तरह से निर्दोष हैं। वो किसी भी तरह के पोर्न रैकेट में शामिल नहीं हैं। अपनी कंपनी GV Studios की निर्माता-निर्देशक के तौर पर वो सिर्फ वहीं फिल्में बनाती हैं जो कानूनन सही हैं। उन्हें इस मामले में बेवजह घसीटा और फंसाया जा रहा है ताकि उनकी छवि को खराब किया जा सके।
हमें देश की न्यायिक व्यवस्था में पूरा विश्वास है। दुर्भाग्यवश मुंबई पुलिस जो कि दुनिया की सबसे अच्छी पुलिस में शुमार है उसने गहना के एरोटिक फिल्मों को हार्ड पोर्न में मिला दिया। एरोटिक फिल्मों और हार्ड पोर्न में कानूनी तौर से काफी अंतर है लेकिन हमें इस बात का दुख है कि पुलिस ने दोनों का मिक्स अप कर दिया है। हमें उम्मीद है कि अदालत इस अंतर को पहचानेगी और गहना के साथ आने वाले दिनों में न्याय होगा।
