मध्य प्रदेश के हरदा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या से पहले कुछ ऐसा संदेश भेजा, जो चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, मृतक ने खुदकुशी से पहले अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर मैसेज कर कहा कि “मैं जा रहा हूं, तुम अच्छे से रहो और किसी ऐसे आदमी से शादी करो जिसके पास नौकरी हो।”
स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान सतीश बिझाडे के रूप में हुई है, जो कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाला था और इस समय वह हरदा में रह रहे थे। सतीश बिझाडे की शादी जून, साल 2020 में समोता तिलवारी से हुई थी। समोता तिलवारी वन अधिकारी के रूप में काम करती हैं। वहीं, सतीश बिझाडे बी.टेक स्नातक थे और कुछ समय से बेरोजगार थे। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच विवाद की बात भी सामने आई है।
पारिवारिक कलह और नौकरी न मिलने के चलते सतीश बिझाडे काफी दिनों से तनाव में था। शुरुआत में जब दोनों पति-पत्नी के बीच कलह मची तो परिवार के लोगों ने आपस में बैठकर मामले को सुलझा दिया था। हालांकि, जब यह सिलसिला काई बार जारी रहा तो सतीश खिन्न रहने लगा। इसी के चलते उन्होंने बीते 15 अप्रैल को ही तलाक की अर्जी दी थी। मृतक ने इसी के एक दिन बाद यानी 16 अप्रैल को खुद को फांसी पर लटका कर जान दे दी।
बताया जा रहा है कि घर में जिस वक्त यह घटना हुई, तब सतीश की पत्नी समोता घर पर नहीं थी। वह राहतगांव में अपनी ड्यूटी ख़त्म कर मायके में ही रुक गई थी। आत्महत्या करने से पहले सतीश बिझाडे ने अपनी पत्नी समोता को व्हाट्सएप पर मैसेज भी किया था। सतीश ने अपनी पत्नी को भेजे गए मैसेज में लिखा था कि “अब मैं जा रहा हूं। तुम अच्छे से रहना और किसी ऐसे आदमी से शादी करना जिसके पास नौकरी हो।”
पति सतीश का यह मैसेज जब सुबह उठकर समोता ने पढ़ा तो वह हैरान रह गई। फिर उन्होंने पति को फोन मिलाया और बात करनी चाही लेकिन कॉल नहीं लगी। किसी अनहोनी की आशंका के चलते वह अपने घर पहुंची और फिर पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची तो सतीश फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसने अपने पीछे दो पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा था। हालांकि, अब इस मामले में आगे की जांच जारी है।