मध्य प्रदेश में चलती ट्रेन में दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। एसी कोच में यात्रा कर रही लड़की के साथ ट्रेन के बाथरूम में दुष्कर्म किया गया। इतनी ही नहीं आरोपी मे युवती के साथ मारपीट भी की। युवती कटनी से उचेहरा के लिए ट्रेन में सफर कर रही थी। इस दौरान एक युवक ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो दरवाजा तोड़कर उसे गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के मुताबिक कटनी से उचेहरा के लिए एक युवती मेमू ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रही थी। जब ट्रेन पकरिया स्टेशन पहुंची तो एसी कोच में बैठी युवती बाथरूम गई। इस दौरान एक युवक ट्रेन में चढ़ा और बाथरूम में घुस गया। उसने युवती के साथ बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। युवती के साथ मारपीट की गई और दुष्कर्म किया। जैसे ही ट्रेन सतना स्टेशन पहुंची तो युवती ने चिल्लाकर बाथरूम का गेट खुलवाया। इसके बाद युवती ने सतना स्टेशन पर जीआरपी को घटना की जानकारी दी। जीआरपी को जब इसकी जानकारी मिली तो ट्रेन सपना स्टेशन से निकल चुकी थी।
दरवाजा तोड़कर आरोपी को किया गिरफ्तार
सतना जीआरपी ने मामले की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। अगले स्टेशन कीमा पर ट्रेन को रुकवाया गया। जीआरपी और आरपीएफ की टीम कैमा स्टेशन पहुंची। आरोपी ने खुद को बाथरूम के अंदर बंद कर लिया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आरोपी को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि पीड़ित युवती और आरोपी ट्रेन में वेंडर है। फिलहाल सतना पुलिस ने आरोपी को कटनी जीआरपी पुलिस को सौंप दिया है।
