मध्यप्रदेश के राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में पुलिस ने पांच तस्करों को पकड़कर उनके चंगुल से 1.25 करोड़ रुपए की कीमत के रेड सैंड बोआ सांप को छुड़वाया है। रविवार को पांचों तस्कर बाजार में इस महंगे और विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके सांप को बेचने जा रहे थे। यह दो मुंहा सांप होता है और जहरीला नहीं होता है। काफी अधिक शिकार होने से यह बहुत मुश्किल से मिलता है।

पांचों तस्करों में तीन नाबालिग हैं : पुलिस के मुताबिक पकड़े गए पांचों तस्करों में तीन नाबालिग हैं। राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी कैलाश भारद्वाज ने बताया, ‘‘हमने रविवार को दोमुंहे सांप की तस्करी करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक दोमुंहा सांप बरामद किया, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब सवा करोड़ रुपए है।” उन्होंने कहा, ‘‘नागर ने पूछताछ में बताया कि उसने इस दोमुंहे सांप को मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से खरीदा है और अपने साथियों के साथ नरसिंहगढ़ में इसे बेचने के लिए आया था.”

Hindi News Today, 30 December 2019 LIVE Updates:देश-दुनिया की तमाम खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज : पुलिस ने मीडिया को बताया कि इस सांप का उपयोग दवाइयां बनाने, सौदर्य प्रसाधन और काला जादू करने में इस्तेमाल करते हैं। देश के कई हिस्सों में ऐसी मान्यता है कि इस सांप से लोगों की किस्मत चमकती है और घर में संपत्ति बढ़ती है। इसीलिए बहुत लोग इसे अपने पास रखना चाहते हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोगों में मुख्य आरोपियों के नाम पवन नागर और श्याम गुर्जर है। ये लोग प्लास्टिक के एक बैग में सांप को लिए थे। आरोपियों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

मुखबिर से मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने पकड़ा : थाना प्रभारी कैलाश भारद्वाज ने बताया, ‘‘मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि बस स्टैंड नरसिंहगढ़ पर तीन संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं, जो सांप खरीदने और बेचने के संबंध में किसी से फोन पर बात कर रहे हैं.” भारद्वाज ने बताया, ‘‘पुलिस दल जब मुखबिर के बताई जगह पर पहुंचा तो एक व्यक्ति पुलिस को आता देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस दल ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. उससे पूछताछ कर उसके साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.”