मध्यप्रदेश में दलित समुदाय के दूल्हे के घर पर दबंगों ने हमला कर दिया। दबंग इस बात से नाराज थे कि दूल्हे ने घोड़ी क्यों चढ़ी। इस मामले में पुलिस ने अब 23 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। साथ ही अबतक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दलित दूल्हे के घर पर रविवार रात ऊंची जाति के लोगों ने हमला कर दिया। दूल्हे ने घोड़ी पर चढ़ कर अपनी बारात निकाली थी। जिसके कारण यह हमला हुआ। पुलिस ने कहा कि उच्च जाति के लोधी ठाकुर समुदाय के बहुल गांव गनियारी में एक दलित दूल्हा पहली बार घोड़ी पर चढ़ा था।

सागर पुलिस ने कहा कि बुंदा पुलिस स्टेशन में दंगा सहित छह आईपीसी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में आठ लोगों के नाम हैं और 15 अन्य अज्ञात लोगों की सूची है। बुंदा पुलिस थाने के टाउन इंस्पेक्टर मानस द्विवेदी ने कहा- “घटना के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”

परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि लोधी ठाकुर समुदाय के सदस्यों ने कथित तौर पर पथराव कर दूल्हे के घर पर हमला किया। उन्होंने कथित तौर पर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की।

सदस्यों ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे बिजली गुल होने के कुछ मिनट बाद, 100 से अधिक पुरुषों का एक समूह लाठी लेकर उनके घर के अंदर घुस गाया और महिलाओं सहित सभी पर हमला कर दिया। 25 वर्षीय प्रमोद अहिरवार ने कहा कि हमले में उन्हें हाथ में चोट लगी है। हमलावरों ने एक 60 वर्षीय महिला को भी नहीं बख्शा।

प्रमोद ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया और मंडप में भी तोड़फोड़ की। हालांकि पुलिस का कहना है कि बिजली के तारों को लेकर दो परिवारों के बीच झड़प हो गई। टाउन इंस्पेक्टर मानस द्विवेदी ने कहा- “ठाकुर समुदाय के कुछ सदस्यों ने अपने क्षेत्र से तारों को पार करने का विरोध किया और नशे की हालत में दिलीप अहिरवार के घर पर हमला किया।”