मध्यप्रदेश के भिंड (Bhind) में एक अजीबो गरीब वारदात सामने आई है। कोरोना के नियमों के कारण एक लड़के ने जब अपनी शादी में, साथी को नहीं बुलाया तो उसने दूल्हे की ही जमकर पिटाई कर दी।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक नवविवाहित व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की है कि उसकी शादी में आमंत्रित नहीं करने पर उसके एक परिचित ने उसकी पिटाई कर दी। अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार रात देहात थाना क्षेत्र के चंदूपुरा गांव में हुई। पुलिस ने सोमवार को आरोपी नरेंद्र कुशवाहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
देहात पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल राधेश्याम शर्मा ने कहा कि 22 वर्षीय पीड़ित ने अपनी पुलिस शिकायत में आरोप लगाया है कि कुशवाहा ने उसकी पिटाई इसलिए की, क्योंकि वह शादी में आमंत्रित नहीं किए जाने से नाराज था।
अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से कहा कि पीड़ित ने आरोपी से कहा था कि उसकी शादी कोरोनो वायरस के प्रतिबंधों के दौरान हुई थी, इसलिए समारोह के दौरान केवल परिवार के सदस्य ही मौजूद थे। इसलिए उसने बाकी लोगों को निमंत्रण नहीं दिया था। यही कारण रहा कि इस परिचित को नहीं भी बुलाया गया।
जिसके बाद शादी में नहीं बुलाने से आरोपी नरेंद्र कुशवाहा नाराज हो गया और लड़के की पिटाई कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चूंकि आरोपी को शादी में नहीं बुलाया गया था, इसलिए उसने पीड़ित से शराब खरीदने के लिए 500 रुपये की मांग की। जिसपर पहले तो लड़का पहले मना करता फिर उसने आरोपी को 100 रुपये दे दिए। इतने पैसे से आरोपी संतुष्ट नहीं हुआ। उसने और पैसे मांगे। जब लड़के ने और पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी।
मामले पर और जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि पीड़ित किसी तरह से जान बचाकर भागने में कामयाब रहा। इस हमले में पीड़ित की आंखों और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। घटना के बाद से आरोप फरार हो गया है।
फिलहाल पुलिस ने आरोप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोप की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।