यूपी के प्रतापगढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में बाजार जा रही महिला की अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी। महिला अपनी बेटी के साथ बाजार जा रही थी। तभी कुछ बदमाश पीछे से आए और हीरागंज नहर के पास उस पर चाकू से हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी बेटी ने भागकर अपनी जान बचाई।

मोटरसाइकिल से आए थे हमलावर

इस मामले में पुलिस अधिकारी रोहित मिश्रा ने बताया कि नूरपुर की रहने वाली 45 साल की मालती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वह अपनी 10 साल की बेटी के साथ बाबागंज बाजार जा रही थी। वह हीरागंज नहर के पास पहुंची थी कि मोटरसाइकल पर आए दो हमलावरों ने चाकू से उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि मालती की बेटी हिम्मती निकली, वह किसी तरह वहां से भाग निकली और अपनी जान बचा ली। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मालती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

अनाथ हो गई बच्ची

पुलिस का आगे कहना है कि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि हमलावरों ने मालती की हत्या क्यों की? फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। वहीं पुलिस मौके पर मौजूद मालती की बेटी सुहानी से पूछताछ कर रही है। वह बेचारी 10 साल की बच्ची है, जिसने अपनी मां को खो दिया है। पिता तो पहले ही चल बसे थे। पुलिस, घटना स्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज की भी तलाश कर रही है। हो सकता है कि सीसीटीवी के सहारे हत्या के संबंध में कोई सुराग मिल जाए।

तीन साल पहले हुई थी पति की मौत

असल में 10 साल पहले मालती की शादी राम देव से हुई थी। वहीं तीन साल पहले मकान की छत गिरने से मालती के पति की मौत हो गई थी। पुलिस को शक है कि मालती की हत्या प्रॉपर्टी के खातिर हो सकती है। पुलिस इसी एंगल से मामले की जांच कर रही है। पति की मौत के बाद मालती ही उसके प्रॉपर्टी की मालकिन थी। तो अगर प्रॉपर्टी के लिए मालती की हत्या हुई है तब तो उसकी बेटी की जान को भी खतरा हो सकता है। इसलिए मालती के हत्यारों का पता लगना बहुत जरूरी है। अब देखना है कि पुलिस कब तक मालती के हत्यारों को गिरफ्तार करती है?