12वीं कक्षा की इस छात्र की भयानक दास्तान सुनकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए। इस लड़की को उसकी मां ने ही देह व्यापार के घिनौने काम में ढकेल दिया था। यह कहानी है उत्तर प्रदेश के मेरठ के गंगानगर क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की की। बीते शुक्रवार (31 मई, 2019) को इस लड़की ने यहां कुछ अधिवक्ताओं और अन्य लोगों के सहयोग से जिले के एसपी के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई।  31 मई से पहले इस बच्ची ने तीन दिन चौधरी चरण सिंह पार्क में गुजारी। दरअसल यह बच्ची किसी तरह अपने घर से भागी थी और उसने इस पार्क में शरण ले रखी थी।

इस बच्ची ने एसपी से शिकायत में अपनी जो दास्तान बयां की है उसमें उसने अपनी मां और अन्य परिजनों पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। लड़की के मुताबिक उसकी मां उसे नींद की गोलियां देकर गैर मर्दों के साथ सुलाती थी। बच्ची के मुताबिक उसके घर में अलग-अलग लोग आते थे। उसकी मां उसे नींद की गोलियां देकर सोने भेज देती थी। जब उसकी नींद खुलती थी तो अलग-अलग मर्द उसके साथ होते थे। बच्ची के मुताबिक इस बात की खबर उसके पिता , बुआ और अन्य परिजनों को भी था लेकिन कोई कुछ भी नहीं बोलता था।

बच्ची ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके भाई ने भी उसके साथ रेप किया। बच्ची ने इस बात की शिकायत भी अपने परिजनों से की थी लेकिन किसी ने कुछ भी नहीं बोला। बच्ची के मुताबिक उसके पास अपने साथ हुई इस घिनौनी वारदात के कुछ वीडियो भी मौजूद थे और उसने यह वीडियो पुलिस को भी दिया है। बच्ची की शिकायत महिला थाने में सुनी गई है और अब वीडियो मिलने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने बच्ची की हिफाजत का भरोसा भी दिया है। (और…CRIME NEWS)