एक मोस्टवांटेड ‘कोकिन किंग’ के जेल से फरार होने के हड़कंप मच गया है। इटली की सरकार इस माफिया के प्रत्यर्पित किए जाने का इंतजार कर रही थी। लेकिन इस बीच उरुग्वे की एक जेल से इस माफिया के भाग निकलने की खबर से हड़कंप मच गया है। ‘ALJAZEERA’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते रविवार (23 जून, 2019) को 52 साल का रोको मोराबिटो और उसके तीन अन्य साथी जेल की छत पर बनी एक छेद से निकलकर फरार हो गए। यह चारों मोंटीवीडियो केंद्रीय कारागार की एक जेल में कैद थे। उरुग्वे के आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक वो जेल की छत से निकलकर पास स्थित एक अपार्टमेंट में घुसे और फिर वहां से वो सड़क पर उतरकर फरार हो गए।
‘किंग ऑफ कोकिन’ के नाम से मशहूर मोराबीटो जब जेल से फरार हुआ तो वो जेल के पास स्थित एक अपार्टमेंट में चला गया। इस अपार्टमेंट में रहने वाली 70 साल की महिला एलिडा इटुरेट ने ‘AFP News’ से कहा कि रविवार की आधी रात को वो अपने कमरे में चार लोगों को देखकर चौंक गईं। उन्होंने चिल्ला कर इन लोगों से पूछा कि ‘आप लोग कौन हैं और यहां क्या कर रहे हैं?’ इनमें से एक शख्स ने (संभवत: रोको मोबारिटो) महिला से कहा कि ‘अपार्टमेंट की एक पाइप लीक कर रही है और केयरटेकर ने उन्हें यह ठीक करने के लिए बुलाया है।’ महिला ने बताया कि वो चारों जेल की दीवार पर चढ़कर उनके घर की बालकनी में कूदे थे। यहां वो तार के सहारे चढ़े थे। ‘मैं कई बार खिड़की खुला छोड़ देती थी जेल के पास रहते हुए भी मैं खुद को सुरक्षित महसूस करती थी।’ जब इटूरेट ने उन्हें बाहर जाने के लिए चाभियां दीं तो चारों सीढ़ी से उतकर सड़क की तरफ भाग गए।
जानकारी के मुताबिक रोको मोराबिटो कोकिन से जुड़े एक आपराधिक संगठन के लिए काम करता है। इटली की सरकार मिलान के कोकिन किंग को किसी भी कीमत पर पकड़ना चाहती थी। काफी प्रयास के बाद साल 2017 में इस माफिया को बड़ी मुश्किल से पकड़ा जा सका था। अंतरराष्ट्रीय ड्रग ट्रैफिकिंग के मामले में अब उसके प्रत्यर्पण की तैयारी चल रही थी। इस पूरे मामले में इटली के आंतरिक मामलों के मंत्री मातियो सलविनि ने कहा कि यह काफी गंभीर बात है। उन्होंने कहा कि ‘मैंने कहा कि सबसे पहले इस बात की तत्परता से जांच होनी चाहिए कि आखिर वो भागा कैसे? इस मामले में मॉनटिवीडियो सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है…इसके बाद हम मोरबीटो को किसी भी कीमत पर ढूंढने की कोशिश करेंगे चाहे वो जहां कहीं भी छिपा हो।’
बता दें कि यह जेल एक ऐसी व्यस्त सड़क के बीच बनाई गई है जिसके चारों तरफ अपार्टमेंट, रेस्टुरेंट और दुकानें हैं। मोराबीटो के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक वो इटली का मोस्टवांटेड है जिसकी तलाश 23 साल से पुलिस कर रही थी। उसे सितंबर 2017 में यहां के एक होटल से पकड़ा गया था। मोराबीटो को उस वक्त गलत पहचान पत्र रखने के आरोप में पकड़ा गया था लेकिन बाद में उसपर ड्रग तस्करी के गंभीर मामले सामने आए। (और…CRIME NEWS)
