Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शनिवार रात मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सोना एक परिवार को महंगा पड़ गया। अगरबत्ती के कारण घर में आग लग गई, जिसमें जलकर दो लोगों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब चार लोगों का परिवार सो रहा था।
पिता ने की दोनों को बचाने की कोशिश
अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित अरुण और वंश ने रात 1 बजे अपने कमरे में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाई और सो गए। करीब डेढ़ घंटे बाद उनके पिता नीरज की नींद खुली तो उन्हें अपने बच्चों के कमरे से धुआं और आग निकलती दिखाई दी। वो उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन उनके एक बच्चे वंश की पहले ही मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें – दोस्त का उधार वापस करने की वॉर्निंग देकर लौटा था शख्स, घर में घुसते ही…, चौंका रही पूरी घटना
आग की वजह से दूसरा पीड़ित भी जल गया था। अधिकारियों ने बताया कि उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन लड़के को मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय पीड़ितों के माता-पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे। परिवार गाजियाबाद के प्रशांत विहार इलाके में रहता था। पीड़ित दोनों छात्र थे – अरुण कक्षा 12 में पढ़ रहा था, जबकि वंश कक्षा 10 में पढ़ रहा था।
घटना के समय इलाके में नहीं थी बिजली
पीड़ितों के पिता के अनुसार, घटना के समय इलाके में बिजली नहीं थी क्योंकि बिजली के तार बदले जा रहे थे। उन्होंने कहा, “शाम से इलाके में बिजली नहीं थी। हवा की कमी और मच्छरों से परेशान होने के कारण, मेरे बच्चों ने दो ईंटों के बीच मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाईं और उन्हें जिस बिस्तर पर वे सो रहे थे उसके नीचे रख दिया। वे कंबल ओढ़कर सो रहे थे…बिस्तर पर कुछ कपड़े भी थे।”
यह भी पढ़ें – नाबालिग ने 20 साल की लड़की का किया रेप, रात में घर के अंदर घुसकर किया किडनैप, किसी तरह उसके चंगुल से भागी पीड़िता
उन्होंने कहा कि पड़ोसियों ने कमरे में घुसने में उनकी मदद की। पीड़ितों के पिता ने कहा, “हमारे पड़ोसियों ने बाल्टी पानी भरा और आग बुझाने की कोशिश की।” फिलहाल पीड़ितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे पता चलेगा कि उनकी मौत जलने से हुई या धुएं के कारण।