मध्य प्रदेश में सीधी जिले में एक युवक पर पेशाब करने की सनसनीखेज वारदात के बाद राष्ट्रीय ध्वज के साथ ऐसी ही बदसलूकी का एक कथित फोटो और वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। मामले का संज्ञान लेते हुए भोपाल पुलिस ने फौरन कार्रवाई की और फोटो और वीडियो को फर्जी करार दिया है। भोपाल के कमला नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ अनिल बाजपेयी ने दावा किया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मामला दर्ज, आरोपी की तलाश तेज
अनिल बाजपेयी ने गुरुवार को कहा कि हमारे थाने में एक शिकायत दर्ज हुई कि सीधी घटना के वीडियो से किसी ने एक फोटो निकाली है और उस फोटो को एडिट करके उस व्यक्ति की जगह राष्ट्रीय ध्वज लगा दिया है और उस पर पेशाब करते हुए दिखाया गया है। जिसके बाद मामले से संबंधित धाराएं लगाए गई हैं और उस आरोपी की तलाशी की जा रही है।
सबसे पहले ट्विटर पर पोस्ट किया गया एडिटेड फोटो
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर शफीक2.0 के नाम से संचालित अकाउंट से अपलोड की गई पोस्ट में मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर प्रवेश शुक्ला के पेशाब कांड की एडिट फोटो में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया जाना दिख रहा है। फर्जी फोटो देश का नक्शा और उसमें राष्ट्रीय ध्वज जोड़ा गया है। हालांकि, मामला सामने आने के बाद ट्विटर पर इस अकाउंट को डिलीट कर दिया गया है।
शिकायत की गंभीरता के आधार पर मामला दर्ज, जांच शुरू
अनिल बाजपेयी ने बताया कि 5 जुलाई को एक सोशल मीडिया ग्रुप में यह वीडियो सामने आने के बाद जीवन विहार भोपाल में रहने वाले नितिन उइके ने कमला नगर पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की थी। शिकायत की गंभीरता के आधार पर दर्ज मामले में जांच तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।