पंजाब के अमृतसर के भकना कलां गांव में बुधवार (20 जुलाई) को सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले शूटरों के साथ पंजाब पुलिस की मुठभेड़ हुई। करीब 5 घंटों तक चले इस एनकाउंटर में दो गैंगस्टर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू को ढेर कर दिया गया। इस एनकाउंटर के बाद जब वीडियो और तस्वीरें सामने आई तो रूपा की मां ने एक बातचीत में कहा कि- जो उसने किया, उसकी सजा उसे मिल चुकी है।

आपको बता दें कि, मूसेवाला हत्याकांड के बाद जब शूटरों में जगरूप रूपा का नाम सामने आया था तो उसकी मां ने अपने बयान में कहा था कि हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। इन्ही आदतों के चलते हमने उसे घर से निकाल दिया था। अगर वह सिद्धू मामले में दोषी है तो उसे गोली मार दो। बता दें कि जगरूप रूपा पंजाब के तरनतारन का रहने वाला था।

बुधवार को जब एनकाउंटर के बाद मीडियाकर्मी रूपा के घर पहुंचे तो उसकी मां कुलविंदर कौर ने कहा मैं अपने बयान पर आज भी कायम हूं। रूपा की मां ने इसी बातचीत में आगे कहा कि- जो उसने किया, उसकी सजा उसे मिल चुकी है। मुझे लगता है कि आज सिद्धू की मां को इंसाफ मिल गया होगा।

जगरूप सिंह रूपा की मां कुलविंदर कौर ने कहा कि जगरूप कई साल पहले गलत संगत में पड़ गया था। उसे ड्रग्स की लत लग गई थी। कभी घर आता था तो कभी नहीं आता था। उन्हें कई साल पहले बेदखल कर दिया गया था।

वहीं, रूपा के अंतिम संस्कार के बारे में बात करने पर कुलविंदर कौर ने कहा कि अगर पंजाब पुलिस उन्हें शव देती है, तो वे संस्कार करेंगे। यदि नहीं देते हैं तो हमें कोई गम नहीं। वहीं रूपा के पिता बलजिंदर का कहना है कि परिवार में किसी को भी रूपा के लिए हमदर्दी नहीं थी।

जगरूप रूपा के पिता ने आगे कहा कि “उसने निर्दोष लोगों को मार डाला और परिवार में सभी का मानना ​​​​था कि उसका भी यही हश्र होगा।” बलजिंदर सिंह ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि हमारा उसे कई सालों पहले जायदाद से बेदखल कर दिया था, हम बस इतना जानते हैं कि हर बुरे काम का बुरा नतीजा ही होता है।