मोमोजो बेचकर चलाता था घर : 32 साल का किशन गुप्ता तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था। वह मोमोज बेचकर किसी तरह घर चला रहा था। माता-पिता, भाइयों और पत्नी-बच्चों के साथ वह हुकुलगंज स्थित पैतृक मकान में रहता था। बुधवार दोपहर किशन और उसकी पत्नी नीलम (28) का शव घर में फंदे से लटका मिला मिला। जबकि बेटी शिखा (5) और बेटे उज्जवल (6) का शव बिस्तर पर पड़ा था। जब किशन का छोटा भाई प्रकाश खाने के लिए बुलाने घर के ऊपरी मंजिल के कमरे में गया तब उसे हादसे की जानकारी हुई।
Hindi News Today, 30 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
घटना से पहले खाना बनाने को कहा : सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कैंट पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। परिजन के मुताबिक हादसे की जानकारी मिलने से करीब दो घंटे पहले किशन ने अपनी मां से चावल-दाल बनाने को कहा था। खाना पकाने के बाद मां ने खाने के लिए बुलाने के लिए छोटे भाई को भेजा तो वे लोग खुदकुशी कर चुके थे।
पिता ने बताई कर्ज की बात : पिता अमरनाथ के मुताबिक छोटी बहन की शादी के लिए किशन ने 10 लाख रुपए कर्ज लिए थे। कर्ज न चुका पाने से वह बहुत परेशान था। इस वजह से उसने पत्नी और बच्चों के साथ जान दे दी। कैंट थाना प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि मौके पर मिले सूसाइड नोट में बीमारी से तंग आकर आत्महत्या करना लिखा है, लेकिन उसके कर्ज में डूबे होने की बात भी सामने आने से सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
