यूपी के प्रतापगढ़ के अंतू क्षेत्र में एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोप गांव के तीन लड़कों पर लगा है। फिलहाल तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। मामले की जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी।
गांव के लड़कों पर लगा आरोप
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि अंतू थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 साल की एक किशोरी ने बुधवार को पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसी के गांव के रहने वाले सूरज (20) ने पिछले शनिवार को झांसा देकर उसे घर से कुछ दूर सुनसान जगह पर बुलाया। पीड़िता ने बताया कि वहां उसके दो और साथी पहले से ही मौजूद थे। वहं तीनों ने उसके साथ जबरदस्ती की और उससे सामूहिक दुष्कर्म किया।
घायल हुई पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद भागते समय वह रास्ते में एक गड्ढे में गिरकर घायल हो गई। मिश्रा ने बताया कि लड़की के परिजन उसे बुधवार को थाने लेकर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनमें से सूरज को गिरफ्तार कर लिया। बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। मिश्रा ने बताया कि फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गुजरात में बेटी के गरबा पुरस्कार को लेकर विवाद, 40 साल के पिता की पीट-पीटकर हत्या
गुजरात के पोरबंदर में गरबा पुरस्कार को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने 11 साल की बेटी के सामने ही 40 साल के शख्स को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक रुतु राबा ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब दो बजे पोरबंदर में कृष्णा पार्क सोसाइटी के पास पीड़ित सरमन ओडेदारा पर सात लोगों ने कथित तौर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
राबा ने कहा आगे कहा , ‘‘ओडेदारा की हत्या में शामिल सभी सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।’’ आरोपियों में राजा कुचड़िया, राजू केसवाला, रामदे बोखिरिया, प्रतीक गोरानिया और उनके तीन साथी शामिल हैं।