वृन्दावन के मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर पर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। यहां आपको सबसे पहले बता दें कि वृन्दावन, हिंदुओं का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है और यहां भगवान कृष्ण को लेकर लोगों के बीच कई धार्मिक मान्यताएं हैं। देवकीनंदन ठाकुर अक्सर यहां कथावाचन करते हैं और उन्हें सुनने के लिए देश-विदेश से लोग यहां आते हैं। लेकिन अब उनके खिलाफ केस दर्ज होने के बाद ब्रज में हड़कंप मच गया है क्योंकि देश-विदेश में देवकीनंदन की कथाएं होती रहती हैं।
‘पत्रिका’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 24 फरवरी की देर रात कथावाचक देवकीनंदन अपने भाई श्यामसुंदर और अन्य लोगों के साथ उनके घर में घुस गए और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी। महिला का आरोप है कि उनके साथ देवकीनंदन ने छेड़खानी की और मारपीट भी की गई।
इस मामले में देवकीनंदन सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। देवकीनंदन के अलावा जिन अन्य 5 लोगों पर केस दर्ज कराया गया है उनमें श्यामसुंदर, गजेंद्र, विजय, अमित और धर्मेंद्र शामिल हैं। इन सभी पर एससी/एसटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 323, 452, 504, 506 और 147 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पीड़िता का कहना है कि छेड़खानी और मारपीट के बाद उन्हें इन लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता यह भी कहना है कि घटना के वक्त उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी थी लेकिन पुलिस के आते ही यह लोग फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत के बाद यह केस 27 फरवरी को दर्ज किया गया है।

मथुरा में केस दर्ज होने के बाद अब पुलिस इस मामले की गहनता से तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए सबूत जुटाने में लगी हुई है। पुलिस की तरफ से यह भी बताया गया है कि पीड़ित महिला का बयान दर्ज करने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि देवकीनंदर ठाकुर इससे पहले एससी-एसीटी का विरोध कर सुर्खियों में आए थे। उस वक्त भीम आर्मी के कुछ सदस्यों ने उन्हें धमकियां भी दी थीं।
देवकीनंदन ठाकुर ऐसे पहले धर्मगुरु नहीं हैं जिनपर ऐसे गंभीर आरोप लगे हैं। इससे पहले आसाराम, राम-रहीम, नित्यानंद, दांती महाराज समेत कई चर्चित शख्सियतों पर भी ऐसे संगीन आरोप लग चुके हैं।

