यूपी के महोबा जिले से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां शहर कोतवाली क्षेत्र में एक शख्स ने कथित तौर पर पत्थर से सिर कुचलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और मौके फिर से फरार हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिले की अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वंदना सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सत्तीपुरा में रविवार दोपहर महेंद्र कुमार (33) और उसकी पत्नी मीरा (30) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और इसी दौरान महेंद्र ने पत्थर से मीरा के सिर पर वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

उन्होंने आगे बताया कि पत्नी की मौत के बाद महेंद्र अपने तीनों बच्चों अरुण (7), विवेक (5) और अर्चना (2) को साथ लेकर कमरे में ताला बंद कर फरार हो गया। एएसपी ने यह भी बताया कि पुलिस ने पड़ोसियों की सूचना पर शाम को कमरे का ताला तोड़कर खून से लथपथ महिला का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महेंद्र मूलरूप से चरखारी कोतवाली क्षेत्र के इमिलिहा गांव का रहने वाला है और परिवार सहित महोबा शहर के मोहल्ला सत्तीपुरा में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। वह गल्ला मंडी में काम करता था।

Mainpuri DM Anjani Kumar Singh News: पूरी घटना का वीडियो वायरल होने पर जब अधिकारी की किरकिरी होने लगी तो उन्होंने वीडियो जारी करके पूरे सफाई दी है।