बेलारूस की रहने वाली मॉडल एनासतालिया वासुकेविच को गैरकानूनी ढंग से मीटिंग करने और थाइलैंड में बिना अनुमति काम करने के आरोप में दोषी पाया गया है। सेक्स की कोचिंग देने वाली इस मॉडल को थाईलैंड की अदालत ने दोषी पाया है। इस मामले में मॉडल को 18 महीने की जेल और उसपर करीब 3,135 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। इस मॉडल ने केस दर्ज होने के बाद फैसला आने तक नौ महीने पहले ही जेल में गुजार लिए हैं। अब इस मामले में इस मॉडल और उसके ग्रुप को जल्दी ही थाईलैंड से बाहर कर दिया जाएगा।

याद दिला दें इसी मॉडल ने दावा किया था कि उसके पास इस बात के सूबत है कि रूस के एक रईस बिजनेसमैन ने डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जीतने में मदद की थी। करीब एक साल पहले इस मॉडल को सेक्स ट्रेनिंग कोर्स चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मॉडल एनासतालिया वासुकेविच को उसके उपनाम नास्त्या रिब्का से भी जाना जाता है। यह मॉडल पटाया के थाई हॉलीडे टाउन से बिना वर्क परमिट के मेल टूरिस्ट्स को सेक्स का पाठ पढ़ाया करती थी।

एनासतालिया वासुकेविच मूल रुप से बेलारूस की रहने वाली है। पिछले साल फरवरी के महिने में जिस वक्त इस मॉडल को गिरफ्तार किया गया था उस वक्त वो थाइलैंड के एक रिसॉर्ट में 40 रूसी टूरिस्टों को सेक्स ट्रेनिंग दे रही थी। इनमें से कई लोगों ने सेक्स एनिमेटर लिखी टीशर्ट भी पहनी हुई थी। इस टीशर्ट अश्लील तस्वीरें भी लगी हुई थी। पटाया प्रोविनसियस कोर्ट ने इस मॉडल को और उसके साथ अन्य सात लोगों को गैरकानूनी तरीके से असेंबली करने का दोषी पाया है।

मॉडल एनासतालिया वासुकेविच, फोटो सोर्स – इंस्टाग्राम, nastya_rybka.ru

जानकारी के मुताबिक अब रिहा किए गए इन सभी लोगों को बैंकॉक में सुधार गृह में भेजा जा सकता है। थाइलैंड में इन सभी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।

इस मामले में एनासतालिया वासुकेविच के दोस्त ने AFP से बातचीत करते हुए कहा कि हो सकता है कि वासुकेविच को अभी रूस में भी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ सकती है। इस मॉडल का नाम रूस के जाने-माने एल्मुनियम टाइकून ओलेग डेरीपास्का के साथ जुड़ चुका है। ओलेग डेरीपास्का कभी डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी जुड़े रहे हैं। इस मॉडल ने कहा था कि उसके पास इस बात के कुछ सबूत हैं कि 2016 में रूस ने चुनाव जिताने में डोनल्ड ट्रंप की मदद की है। हालांकि बाद में यह मॉडल इस मामले में कोई भी सबूत नहीं दे पाई थीं।