महाराष्ट्र के पुणे में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है यहां 20 साल के एक दलित युवक को छात्रा से छेड़छाड़ के शक में पीट-पीटकर मार डाला गया। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ हत्या व एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का अनुमान था कि पीड़ित सड़क हादसे में घायल हुआ है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। 11 अगस्त को उसकी मौत हो गई थी।

4 अगस्त को हुई थी घटना: पुलिस के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त आकाश शेलार के रूप में हुई है। वह पुणे के पास खेड में मेदांकरवाड़ी का रहने वाला था। पिंपरी-चिंचवड पुलिस कमिश्नरी के अंतर्गत आने वाले चकन पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, यह घटना 4 अगस्त को रात करीब 8 बजे मेदांकरवाड़ी में हुई थी। बताया जा रहा है कि 6 लोगों ने आकाश को बेरहमी से पीटा था। उन्हें शक था कि वह एक छात्रा से छेड़छाड़ करता था, जो एक आरोपी की पहचान वाली है।

National Hindi News, 19 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

11 अगस्त को हुई युवक की मौत: मामले की जांच कर रहे असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर चंद्रकांत अल्सतवर ने बताया, ‘‘आकाश को 4 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह बुरी तरह जख्मी था। पीड़ित के पिता ने पहले पुलिस को मामले की जानकारी इसलिए नहीं दी थी, क्योंकि आरोपियों ने उनके बेटे का इलाज कराने का वादा किया था। 11 अगस्त को आकाश की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर 17 अगस्त को हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’

[bc_video video_id=”6073694450001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

जांच में जुटी पुलिस: पुलिस के मुताबिक, आकाश का परिवार अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखता है। वहीं, गिरफ्तार किए गए 4 आरोपी घुमंतू जनजाति समुदाय के हैं और 2 आरोपी सामान्य वर्ग के हैं। एसीपी अल्सतवर ने बताया, ‘‘जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन लोगों के बीच आखिर विवाद क्यों हुआ था? वहीं, छेड़छाड़ का क्या मामला था। सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या व एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।’’