कोरोना वायरस की वजह से बिहार सरकार ने लोगों को बेवजह घरों से बाहर ना निकलने और भीड़ ना जुटाने की सख्त हिदायत दी है। लेकिन कुछ लोगों ने ना सिर्फ सरकार की आदेशों की तौहीन की बल्कि कानून को भी अपने हाथ में ले लिया। भोजपुर जिले के आरा में भीड़ ने मंगलवार (24 मार्च, 2020) ने एक चोर की जमकर पिटाई कर दी।

‘दैनिक जागरण’ की रिपोर्ट के मुताबिक सहार थाना क्षेत्र के नोनउर गांव में एक शख्स चोरी के इरादे से अहले सुबह एक घर में घुसा था। लेकिन घर के लोगों ने इस शख्स को चोरी करते रंगेहाथों पकड़ लिया। इसके बाद धीरे-धीरे वहां गांव वाले भी जमा हो गए। गांव वालों ने इस चोर की पिटाई शुरू कर दी। काफी देर तक यह भीड़ चोर की पिटाई करती रही और पीट-पीट कर उसे लहूलुहान कर दिया।

लेकिन इस भीड़ की क्रूरता यहीं खत्म नहीं हुई। भीड़ में शामिल लोगों ने जल्दी ही इस शख्स को एक खंभे से बांध दिया और दोबारा उसकी पिटाई शुरू कर दी। लोगों ने लात-घूंसों से उसे इनता पीटा की वो बेसुध हो गया। काफी देर तक भीड़ इस शख्स के साथ हैवानियत करती रही। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह इस शख्स को भीड़ के चंगुल से आजाद कराया।

बताया जा रहा है कि जिस शख्स की पिटाई की गई है उसका नाम भूषण पासवान है। भूषण पासवान पहले ही कई बार चोरी और लूटपाट जैसी अपराधों को अंजाम दे चुका है। भोजपुर पुलिस कई दिनों से भूषण पासवान की तलाश में थी क्योंकि यहां कई लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत की थी।

बहरहाल अब पुलिस ने भूषण पासवान को गिरफ्तार करने के बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।पुलिस का कहना है कि इस कुख्यात चोर के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।