मुस्लिम बहुल देश मालदीव में मंगलवार सुबह राजधानी माले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत कार्यक्रम चल रहा था। तभी लोगों के एक समूह ने योग कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस को लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस और काली मिर्च के स्प्रे का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम भारतीय उच्चायोग या दूतावास द्वारा आयोजित किया गया था।

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भीड़ ने एक स्टेडियम में धावा बोल दिया जहां कुछ राजनयिक और सरकारी अधिकारियों समेत 150 से ज्यादा लोग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जश्न में भाग ले रहे थे। नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने रायटर्स को बताया कि भीड़ ने सीधे कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे लोगों पर हमला बोल दिया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया।

भीड़ के रूप में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां लहराते हुए योग को इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ बताया। बता दें कि, हिंद महासागर में द्वीपों के एक समूह मालदीव की आबादी साढ़े 5 लाख के करीब है और यहां इस्लाम को राजकीय धर्म के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

पुलिस अधीक्षक फथमथ नशवा ने रायटर्स को बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया, फिर भीड़ को नियंत्रित करने और पूरे इलाके को सुरक्षित करने के लिए काली मिर्च के स्प्रे और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। नशवा ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कहा कि घटना की पुलिस जांच शुरू कर दी गई है। राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘इस पूरे मामले को पूरी गंभीरता से लिया गया है और जो लोग इसके लिए जिम्‍मेदार हैं, उन्‍हें कानूनी कार्यवाही का सामना करना होगा।’

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मैदान में लोगों का एक समूह अचानक घुस आता है, जिन्होंने हाथों में झंडे और तख्ती ले रखी थी। इस दौरान वीडियो में दिखता है कि लोग उस वक्त चटाई में बैठकर योगाभ्यास करते नजर आ रहे थे। जैसे ही भीड़ मैदान में बैठे लोगों की तरफ बढ़ी तो पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल भी किया।