राजस्थान के अलग-अलग जिलों में इस नाबालिग बच्ची के साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया। 14 साल की इस लड़की के बार-बार बिकने और उसपर हुए जुल्म की कहानी आपको झकझोर कर रख देगी। यह मामला उस वक्त उजागर हुआ जब बीते गुरुवार (16 मई, 2019) को जयपुर सिटी पुलिस ने इस मामले में भरतपुर, करौली, ढोलपुर और जयपुर से 9 लोगों को गिरफ्तार किया। इन सभी पर पॉक्सो एक्ट समेत अन्य कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह नाबालिग लड़की मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के एक बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। लड़की के पिता आंखों से लाचार हैं और उसकी मां मानसिक रूप से विक्षिप्त। करीब तीन महीने पहले लड़की के रिश्तेदारों ने उसके माता-पिता को इस बात के लिए राजी किया कि वो अपनी बेटी को 1.50 लाख रुपए में मानव तस्करों को बेच दें। इसके बाद लड़की के माता-पिता ने उसे तस्करों के हाथों बेच दिया। नाबालिग बच्ची को सबसे पहले भरतपुर लाया गया, जहां एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद इस लड़की को दो अन्य लोगों के हाथों बेच दिया गया। इन दोनों ने भी उसे जयपुर में बेचने से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया।
एसीपी नेम सिंह ने ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ को बताया कि इस लड़की ने सभी दरिंदों के आगे रहम की भीख मांगी और कहा कि वो अपने माता-पिता के पास वापस जाना चाहती है लेकिन बच्ची पर किसी को दया नहीं आई। एक दिन मौका पाकर वो अपने नए खरीदार राम दयाल के घर से भागने में कामयाब हो गई और उसने ज्योति नगर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया। उसने पुलिस को आपबीती सुनाई। बच्ची की खौफनाक कहानी सुन पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिए पांच टीमें बनाईं और कुल 9 लोगों को इस मामले में दबोचा गया। पुलिस ने बताया कि लड़की के पास कुछ आरोपियों के मोबाइल नंबर थे जिनके आधार पर पुलिस टीम ने उन्हें दबोचा। पुलिस ने जीतेंद्र, भूपेंद्र और राधे शर्मा नाम के तीन युवकों को बच्ची के साथ रेप करने और अन्य लोगों को तस्करी के आरोप में पकड़ा है। (और…CRIME NEWS)
