उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां टीबी का इलाज कराने आई एक नाबालिग लड़की को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले में एक वॉर्ड ब्वॉय और एक सफाई कर्मचारी पर आरोप लगा है।दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना शुक्रवार (23 अगस्त) की बताई जा रही है। वॉर्ड ब्वॉय की पहचान शिवनंदन के रूप में की गई है और सफाई कर्मचारी की पहचान विशाल के रूप में की गई है।
पीड़िता की मां ने इस मामले में पुलिस से संपर्क किया और घटना के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, जब पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया तो उन्होंने आईपीसी की धारा 376 (2) (बी) और पॉक्सो एक्ट की अन्य धाराओं को भी जोड़ा।

टीबी के इलाज के लिए आई थी पीड़िताः जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की टीबी के इलाज के लिए शुक्रवार (23 अगस्त) को अस्पताल आई थी। उस समय वॉर्ड ब्वॉय शिवनंदन नाइट ड्यूटी पर था। रात 11:30 बजे शिवनंदन नाबालिग की जांच करने पहुंचा और कहा कि उसे इंजेक्शन दिए जाने की जरूरत है। इसके बाद उसने अलमारी की जांच की और कहा कि इंजेक्शन स्टॉक से बाहर हैं और उन्हें लेने के लिए नीचे जाना होगा। इसके बाद नाबालिग ने वॉर्ड ब्वॉय से उसकी मां को जगाने के लिए पूछा तो उसने मना कर दिया और कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है।

इंजेक्शन लगाने के बहाने ले गए साथः इसके बाद सफाई कर्मचारी विशाल और शिवनंदन नाबालिग लड़की को इंजेक्शन लगाने के बहाने अपने साथ नीचे ले गए। वॉर्ड ब्वॉय ने अलमारी से इंजेक्शन निकाला, जबकि सफाई कर्मचारी कमरे के बाहर खड़े होकर पहरेदारी कर रहा था। इसके बाद वॉर्ड ब्वॉय ने लड़की को इंजेक्शन लगाया और खाने के लिए एक दवाई दी। नाबालिग ने बताया कि उसके बाद क्या हुआ उसे कुछ याद नहीं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब वह सोकर उठी तो उसे अहसास हुआ कि उसका यौन उत्पीड़न किया गया था।

National Hindi News, 26 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”5812626422001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

जांच पूरी होने तक वॉर्ड ब्वॉय निलंबितः मामला सामने आने के बाद अस्पताल के अधिकारियों ने जांच पूरी होने तक वॉर्ड ब्वॉय को निलंबित कर दिया। वहीं एडिशनल चीफ मेडिकल अफसर डॉ विजेंद्र सिंह ने कहा कि वे घटना की एक रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे। सिंह ने कहा कि स्वच्छता कर्मचारी विशाल एक आउटसोर्स कर्मचारी है। उन्होंने कहा कि जिस एजेंसी ने विशाल को भेजा था, उसे घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।