बिहार से अगवा हुई नाबालिग लड़की को शनिवार रात पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन से बरामद कर लिया गया। असल में लड़की के पिता ने 25 मई को बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा थाने में नाबालिग लड़की के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई और लड़की को हावड़ा स्टेशन से बरामद कर लिया।

इस मामले में जांच अधिकारी रविकांत कुमार का कहना है कि “सुनील कुमार यादव ने आरोप लगाया था कि मोहम्मद सरफराज नाम के एक युवक और उसके साथियों ने उसकी बेटी का मुंह बांधकर जबरन कार में बिठा लिया और लड़की का अपहरण कर लिया।” हालांकि इस मामले में आरोपी का कुछ और ही कहना है।

हावड़ा स्टेशन से पकड़ा गया आरोपी

इसके बाद सकरा थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की हावड़ा रेलवे स्टेशन पहुंच गए। इसके बाद सकरा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने तुरंत हावड़ा जीआरपी को सूचित किया औऱ लोकेशन भेजी। बिहार पुलिस की सूचना पर जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए हावड़ा जंक्शन पर छापा मारा और नाबालिग लड़की को बचाकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने कहा लड़की के साथ रिलेशनशिप में था

इसके बाद आरोपी को रविवार को हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया। जहां जज ने दो दिन की ट्रांजिट रिमांड का आदेश दिया। इस मामले में नया मोड़ तब आया जब आरोपी ने दावा किया है कि वह लड़की के साथ रिलेशनशिप में था।

हालांकि, उनके रिश्ते को दोनों परिवारों ने स्वीकार नहीं किया। जब घरवाले रिश्ते के लिए राजी नहीं हुए तो दोनों शादी करने के लिए कोलकाता पहुंच गए। इस मामले में लड़की की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि बिहार लौटने के बाद आरोपी युवक से पूछताछ की जाएगी।