यह नाबालिग अपने दोस्त के साथ पटना घूमने के लिए आई थी। लेकिन उसे इस बात का जरा भी इल्म नहीं था कि जिस राजधानी की खूबसूरती को निहारने वो आ रही है वहां क्रूर चेहरे वाले शैतान भी बैठे हैं। यह नाबालिग यहां दरिंदों के हवस का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक यह लड़की घर से अपने स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन लड़की स्कूल जाने के बजाए अपने दोस्त के साथ पटना घूमने चली आई।
यहां नौबतपुर-फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के बीच कुछ दरिंदों ने लड़की को पकड़ लिया और उसके साथ गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। बीते सोमवार (29 जुलाई, 2019) को लड़की के साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया। नाबालिग छात्रा खून से लथपथ थी और जब राहगीरों की नजर उसपर पड़ी तब पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि कुछ लोगों ने रास्ते से उसे अगवा किया और फिर उसके दोस्त के सामने ही उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि इनलोगों ने उसके दोस्त को बंधक बना लिया था और उसके साथ मारपीट भी हुई। बाद में लड़की का दोस्त भी डरकर वहां से भाग गया। इस मामले को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है और सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इधर इस मामले में यह भी कहा जा रहा है कि लड़की कुछ सामान लेने के लिए घर से निकली थी और उसका दोस्त उसे फुसलाकर अपने साथ लेकर आया था। बहरहाल अभी पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इसकी शिद्दत से जांच कर रही है और पश्चिमी सिटी एसपी अभिनव कुमार ने विश्वास दिलाया है कि मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। (और…CRIME NEWS)
