उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से परेशान कर देने वाली खबर आई है। यहां दरिंदों ने 16 साल की एक नाबालिग की बेरहमी से हत्या कर दी। लड़की के परिवार वालों के मुताबिक बीते गुरुवार (15 अगस्त, 2019) की शाम को लड़की का उसके घर के पास अपहरण कर लिया गया। पीड़िता के परिवार के लोगों ने लड़की को अगवा कर उसके साथ बर्बरता करने का इल्जाम इलाके के कुछ स्थानीय लोगों पर लगाया है।
लड़की के परिजनों ने गुरुवार को ही पुलिस से संपर्क कर उसकी गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था। हालांकि पीड़ित परिवार का कहना है कि उस वक्त पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी और उन्हें वापस घर भेज दिया। इतना ही नहीं परिवार वालों का आरोप है कि थाने में पुलिस वालों ने उनसे कहा कि आप लोग अगले दिन सुबह आएं।
अगले दिन पीड़ित लड़की की लाश मिली और पुलिस ने उन्हें इस बात की सूचना दी। पीड़ित लड़की के भाई ने कहा है कि उसकी बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। उन्होंने गैंगरेप और हत्या का आरोप गांव के ही तीन लोगों पर लगाया है। इधर पुलिस का कहना है कि लड़की अपने घरवालों से किसी बात पर नाराज हो गई थी और बाद में खेत में जाकर छिप गई थी।
जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने लड़की से रेप के बाद उसके प्राइवेट पार्ट को नुकसान भी पहुंचाया है। स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ बच्ची का शव खेत में देखा तब उसके परिजनों को इस बात की जानकारी दी।
[bc_video video_id=”5802456621001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि लड़की की उम्र परिजनों ने 16 साल दर्ज कराई है हालांकि पुलिस को यह भी आशंका है कि लड़की की उम्र 19 साल हो सकती है। बरहाल अब पुलिस इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। (और…CRIME NEWS)

