11 मार्च, 2019 को दिल्ली की दिल्ली कैन्टोनमेंट पुलिस को एक युवक की लाश मिली। साउथ-वेस्ट दिल्ली के एक नाले में शव मिलने से पुलिस महकमे के कान खड़े हो गए। शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि इस युवक के सिर को कुचल कर उसकी हत्या की गई है। अब पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती थी इस शव के मिलने के पीछे की असली सच्चाई को उजागर करना। पुलिस ने पूरी तत्परता के साथ इस मामले की जांच शुरू कर दी। जल्दी ही पुलिस की मेहनत रंग लाई और शव मिलने के महज तीन दिन बाद ही पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझा लिया।
पुलिस ने इस मामले में मरने वाले शख्स के 24 साल के दोस्त को गिरफ्तार किया। जल्दी ही इस शख्स की निशानदेही पर पुलिस ने 15 साल के एक नाबालिग बच्चे को भी पकड़ा। इसके बाद पुलिस ने जो कहानी बयां की उसे सुनकर सभी हैरत में पड़ गए। पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त उसके जेब में मिले पहचान पत्र के जरिए की गई थी। पता चला कि मरने वाला शख्स कैटरिंग के एक दुकान में काम करता था। आगे की जांच और पड़ोसियों से पूछताछ में यह भी पता चला कि इस शख्स का 24 साल के एक पुरुष मित्र के साथ शारीरीक संबंध था और मरने वाला का यह समलैंगिक पार्टनर उसके पड़ोस में ही रहता था।
[bc_video video_id=”5832890103001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
10 मार्च, 2019 की रात इस शख्स की मुलाकात अपने ‘गे’ पार्टनर से हुई जिसके साथ एक नाबालिग लड़का भी मौजूद था। इस नाबालिग लड़के ने 22 साल के युवक के साथ शारीरीक संबंध बनाने की पेशकश की। लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज नाबालिग लड़के और उसके मित्र ने लोहे के रॉड से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद इन लोगों ने पत्थर से युवक का सिर बुरी तरह कुचल दिया। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से फरार हो गए। इस वारदात को सुलझाने के बाद पुलिस ने कानून के मुताबिक कार्रवाई की है। (और…CRIME NEWS)

