पश्चिमी उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ के एक गांव में सिलसिलेवार मौतों का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। दरअसल एक युवती का गांव के ही रहने वाले एक शख्स के साथ प्रेम प्रसंग था। कथित तौर पर दोनों का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इससे परेशान हुए लड़की के परिवार में एक के बाद एक करके दो लोगों की मौत हो गई। मामले में युवक पर जानबूझकर फोटो वायरल करने का आरोप लगा है।

पहले पिता ने दी जान, फिर चाचा की मौतः युवती की फोटो वायरल होने से दुखी उसके पिता ने शुक्रवार (5 जुलाई) को फांसी लगाकर जान दे दी। इसके बाद जब उनके मरने की जानकारी छोटे भाई को मिली तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई। एक साथ दो-दो लोगों की मौत से परिवार में हड़कंप मच गया।

National Hindi News, 06 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

6 पर मुकदमा, 3 गिरफ्तारः युवती की मां की सूचना पर पुलिस ने फोटो वायरल करने के आरोपी युवक, उसके पिता और भाई समेत छह लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया है।

समझौते के लिए पैसे मांगने का लगा था आरोपः युवक के परिजनों का कहना है कि युवती की मां समझौते के नाम पर 15 लाख रुपए मांग रही थी। इसी बीच युवती और युवक के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। फोटो की सूचना युवती के पिता को मिलते ही उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी।