मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर कुछ दबंगों ने 12वीं क्लास के एक छात्र को पहले अगवा किया, फिर उसके साथ मारपीट की और बाद में नशे की हालत में उसी के मुंह पर पेशाब भी कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसके बाकी साथी अभी पकड़े नहीं गए हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देख सभी स्तब्ध रह गए हैं।
पूरा मामला क्या है?
वायरल वीडियो में दबंग छात्र को पीट रहे हैं, उसे चारों तरफ से घेर रखा है। आरोपियों के हाथ में बीयर के कैन भी हैं और वे एक मौके पर पीड़ित के मुंह पर पेशाब करते हैं। वो छात्र लगातार उन्हें रोकने की कोशिश करता है, लेकिन बल के दम पर वो सभी दबंग उसके साथ हर वो हरकत करते हैं जिससे इंसानियत शर्मसार हो जाती है। परिजन ने इस घटना को लेकर बताया है कि 13 नवंबर को उनका बेटा मौसी को मिठाई देने के लिए घर से बाहर गया था। तभी कुछ युवकों ने उसका अपहरण किया और उसे जाग्रति विहार एक्सटेंशन वाली सुनसान जगह ले गए।
पुलिस पर लगा क्या आरोप?
वहीं पर उसे पहले बेरहमी से पीटा गया, सभी ने एक-एक कर मारा, लात-घूंसों का इस्तेमाल लगातार होता रहा। परिजन के मुताबिक पीड़ित ने खुद ही बताया है कि आरोपियों ने उसके मुंह पर पेशाब भी किया। जब इस घटना को लेकर पुलिस थाने जाया गया, आरोप लगा है कि अधिकारियों ने हल्की धाराओं में ही केस दर्ज कर लिया। अपहरण की धारा नहीं लगाई गई।
अभी के लिए पीड़ित छात्र सदमे में है, परिवार का कहना है कि वो अभी भी इस घटना से नहीं उबर पाया है। परिवार को पुलिस से बस न्याय की उम्मीद है। वो हर कीमत पर आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा चाहता है।