MBBS Student Suicide: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में सरकारी मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित अपने हॉस्टल के कमरे में शनिवार को MBBS फर्स्ट इयर के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर कथित तौर पर उसके द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट मिला है। उन्होंने बताया कि इसमें लिखा था, “मुझसे नहीं हो पाया, मुझे माफ कर देना पापा।”

फंदे से लटका हुआ पाया गया शव

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने बताया कि 24 वर्षीय हिमांशु कश्यप सिविल लाइंस पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कॉलेज कैंपस में स्थित अपने हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया। प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए, अधिकारी ने बताया कि जब हिमांशु सुबह परीक्षा देने नहीं आया, तो उसके सहपाठी उसके कमरे में गए, तो दरवाजा अंदर से बंद पाया।

दिल्ली में डबल मर्डर, दुकान में बैठे दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या, दो कार में बैठकर आए थे अपराधी

उन्होंने बताया कि बार-बार दरवाजा खोलने की कोशिश विफल होने पर, उन्होंने दरवाजा तोड़ा और उसका शव लटका हुआ पाया। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

फर्स्ट इयर की परीक्षा में हो गया था फेल

अधिकारी ने बताया कि एक्सिडेंटल डेथ की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। कॉलेज के डीन डॉ. केके सहारे ने बताया कि हिमांशु 2024 की फर्स्ट इयर की परीक्षा में फेल हो गया था और इस साल दोबारा परीक्षा दे रहा था।

‘आते हैं और सुनसान जगह में घसीटते हैं…’, मेरठ में ‘न्यूड गैंग’ का आतंक, महिलाओं में डर का माहौल, ड्रोन से सर्विलांस शुरू

गौरतलब है ति बीते दिनों दिल्ली एनसीआर से सटे ग्रेटर नोएडा से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के बीटेक के एक छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। छात्र मूल रूप से बिहार के मधुबनी का रहने वाला था। उसका शव पंखे से लटकता हुआ मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

घटना की सूचना तब मिली थी जब हॉस्टल के कर्मचारियों ने छात्र का शव लटकते हुए देखा। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उसने लिखा था कि इस मौत के लिए वह खुद जिम्मेदार है। छात्र ने अपने सुसाइड नोट में अंगदान करने की बात कही थी।