अपराध और अपराधियों से समाज को आगाह करने के लिए टीवी पर दिखाया जाने वाले कार्यक्रम ‘सावधान इंडिया’ लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। लेकिन एक महिला ने घर में बैठ कर इस धारावाहिक को देखने के बाद भयानक साजिश रच डाली? हालांकि महिला यह भूल गई कि अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों ना हो वो कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता। कैसे इस महिला ने एक खौफनाक षड्यंत्र रची? और कैसे इस पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ? यह जानने के लिए आपको थोड़ा फ्लैश बैक में जाना होगा।

12 जनवरी, 2019 को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की महावीर कॉलोनी में रहने वाली 50 साल की शकुंतला देवी को कुछ बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी। उस वक्त आनन-फानन में शकुंतला देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन 15 जनवरी को शकुंतला देवी की मौत हो गई। शकुंतला देवी के पति कारोबारी है और पत्नी की हत्या ने उन्हें हिला कर रख दिया। उस वक्त पुलिस ने मामले की जांच की और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। इस केस को सुलझाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर इसलिए था क्योंकि उसके पास शुरू में अपराधियों को लेकर कोई सुराग नहीं था। हत्या की वजह जानने और हत्यारे को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए टीम बनाई गई।

इस हत्याकांड की शिद्दत से जांच कर रही इस टीम ने आखिरकार बीते गुरुवार (25 अप्रैल, 2019) को इस मामले का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने इस मामले में शकुंतला देवी की बहू और उसके इंजीनियर भाई समेत चार लोगों को गिरप्तार किया। पुलिस ने पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए विस्तार से बताया कि शकुंतला और उनकी 25 साल की बहू पूजा के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे। पूजा अपनी सास द्वारा प्रताड़ित किए जाने से परेशान थी। उसे इस बात की भी आशंका थी कि उसकी सास सारी संपत्ति अपनी बेटी के नाम कर सकती है। इस बात से खफा पूजा ने अपनी सास की हत्या की साजिश रची और अपने भाई नीरज को अपने साथ मिला लिया। इसके बाद नीरज ने अपने कुछ दोस्त अर्जुन कुमार, भगत उर्फ भगतु और नीरज तंवर को भी इस साजिश में शामिल किया।

सास की हत्या करने का प्लान इन सभी ने टीवी पर दिखाए जाने वाले शो ‘सावधान इंडिया’ को देखकर बनाया। नीरज और अर्जुन ने तयशुदा दिन और समय पर शकुंतला पर गोली चलाई तथा उसके साथियों ने इस काम को अंजाम देने के लिए हथियार तथा मोटर साइकिल उपलब्ध कराए। इतना ही नहीं अर्जुन ने पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मृतक शकुंतला के पति भुवनेश गोयल को फोन कर उनसे 50 लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी और नहीं देने पर परिवार के एक और सदस्य की हत्या करने की धमकी भी दी। बहरहाल अब इस मामले के सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस इन सभी के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक शकुंतला एमबीए पास है जबकि उसका भाई नीरज तथा उसके दोस्त अर्जुन ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। (और…CRIME NEWS)