उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक प्रेमी जोड़े के आग लगाने और इसमें प्रेमिका की मरने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने पहले खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाई। इसके बाद कुछ ही दूरी पर रहने वाले प्रेमी को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने भी आत्मदाह कर लिया। यह मामला गोवर्धन क्षेत्र के एक गांव का है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
पुलिस ने चिता से शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजाः अचानक घटी इस घटनाओं से स्तब्ध ग्रामीणों ने दोनों को पहले बचाने की कोशिश की लेकिन इसमें प्रेमिका की मौत हो गई। जबकि प्रेमी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस बीच प्रेमिका के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने की कोशिश की। लेकिन सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चिता से शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
National Hindi News, 28 September 2019 LIVE Updates, Breaking News: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
मामले में पुलिस का बयानः गोवर्धन के पुलिस उपाधीक्षक वरुण कुमार सिंह ने बताया, ‘एक गांव में 14 वर्ष की किशोरी ने घर में अपने ऊपर केरोसिन डाल कर आग लगा ली। जब पड़ोसियों ने उसके घर से धुआं उठता देखा तो शोर मचाया। गांववाले जबतक बचाने की कोशिश करते तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।’
प्रेमी का 50 फीसदी हिस्सा जल चुका हैः गौरतलब है कि किशोरी के घर से मात्र सौ गज की दूरी पर रह रहे उसके 14 वर्षीय प्रेमी को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने भी आग लगा ली। इस घटना के बाद गांव वालों ने उसे मथुरा के स्वर्ण जयंती अस्पताल में भर्ती कराया है। इस दौरान चिकित्सकों ने उसकी हालत बहुत गंभीर बताई है। बताया जा रहा है कि उसे 50 फीसदी से अधिक जली अवस्था में भर्ती किया गया है।
पुलिस प्रेमी के ठीक होने पर उसका बयान लेगीः वरुण कुमार सिंह ने बताया, ‘गांव वाले मृत किशोरी का अंतिम संस्कार करने के लिए ले गए थे तभी युवक के खुदकुशी करने की कोशिश की जानकारी मिली। इससे दोनों मामलों का आपसी संबंध उजागर होने की जानकारी मिली। प्रेमिका के शव को चिता से बरामद कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।’ डीएसपी ने यह भी बताया कि युवक के कुछ स्वस्थ्य होने पर बयान लिए जाएंगे कि उसने ऐसा क्यों किया। उन्होंने आगे कहा कि उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई तय की जाएगी, तब तक पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच जारी रखेगी।

