नोएडा के एक स्कूल में पढ़ने वाली 2 छात्राओं ने गणित के टीचर पर कई महीनों तक उनके साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। टीचर की हरकतों से तंग आकर छात्राओं ने जब स्कूल प्रिंसिपल से शिकायत की तब जाकर आरोपी टीचर पर कार्रवाई हो सकी। बीते बुधवार (31 जुलाई, 2019) को शिक्षक नीरज कुमार गंगवार पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। छात्राओं ने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गणित पढ़ाने के दौरान नीरज उन्हें गलत नीयत से छूता था। लेकिन कई दिनों तक उन्होंने टीचर की इस हरकत को अनदेखा किया।
छात्राओं के मुताबिक अप्रैल के महीने से ही यह सिलसिला चल रहा था। लेकिन शिक्षक के डर की वजह से उन्होंने उसकी गलत हरकतों का जिक्र नहीं किया। लेकिन अब शिक्षक की यह कारस्तानी और भी बढ़ती जा रही थी जिससे तंग आकर उन्होंने सबसे पहले अपनी प्रिंसिपल को इस बारे में बताया। इसके बाद इस मामले में स्कूल की काउंसलर ने भी दोनों छात्राओं से बातचीत की।
स्कूल की प्रिंसिपल ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि नीरज की इन हरकतों की वजह से स्कूल की छवि खराब हुई है। उन्होंने कहा कि इस टीचर की गंदी हरकतों से छात्राओं में भय का माहौल है। इधर इस मामले की जानकारी जब छात्राओं के परिजनों को मिली तो उन्होंने भी आरोपी शिक्षक पर तुरंत कार्रवाई की मांग की। फिलहाल टीचर को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करने के बाद गहरी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। (और…CRIME NEWS)
