Dehradun Murder Case: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तैनात सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल को एक नेपाली महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। देहरादून पुलिस ने दावा किया कि इस गिरफ्तारी के साथ ही उन्होंने नेपाली महिला की हत्या की गुत्थी को कुछ घंटों में ही सुलझा ली है। देहरादून के सिरवल गढ़ मोहल्ले में सोमवार को संदिग्ध हालत में एक महिला का शव मिलने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया और मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है।
शादी के दबाव को लेकर महिला से परेशान हो गया था आरोपी आर्मी अफसर
रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून पुलिस को जांच में पता चला कि महिला नेपाल की रहने वाली थी और सिलीगुड़ी में रहती थी। सेना के अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक डांस बार में उसे देखा था और वहां से अपने साथ पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में ले आया था। पुलिस ने कहा कि क्लेमेंट टाउन छावनी क्षेत्र में तैनात अधिकारी रामेंदु उपाध्याय ने कथित तौर पर 30 वर्षीय महिला की हत्या कर दी। महिला के साथ वह विवाहेतर संबंध में था और महिला की ओर से शादी करने के दबाव बनाने को लेकर परेशान था।
सिलीगुड़ी के एक डांस बार में हुई थी नेपाली महिला और आर्मी अफसर की मुलाकात
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि नेपाली महिला की हत्या के आरोपी आरोपी आर्मी अफसर को देहरादून के पंडितवारी प्रेम नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक नेपाली महिला श्रेया शर्मा की आरोपी आर्मी अफसर से सिलीगुड़ी के एक डांस बार में मुलाकात हुई थी। इसके बाद तीन साल तक उनका अफेयर चलता रहा। पुलिस ने कहा कि जब उसका तबादला देहरादून हो गया तो वह श्रेया शर्मा को अपने साथ देहरादून ले आया।
देर रात तक शराब पीने के बाद महिला को दिया लॉन्ग ड्राइव पर चलने का ऑफर
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि देहरादून में उसने महिला के लिए किराए पर एक फ्लैट लिया था। पुलिस ने कहा कि आरोपी रामेंदु उपाध्याय ने शनिवार रात राजपुर रोड स्थित एक क्लब में महिला के साथ शराब पी और उसे लंबी ड्राइव पर ले जाने की पेशकश की। महिला इस प्रस्ताव पर राजी हो गई। हालांकि, शहर के बाहरी इलाके थानो रोड पर में एक सुनसान जगह पहुंचने के बाद लगभग 1:30 बजे रात में उसने कार पार्क की और महिला के सिर पर हथौड़े से बार-बार हमला किया।
Umesh Pal Murder Case: Prayagraj कांड में मारा गया अतीक का करीबी, अब है इनका नंबर | Video
जान जाने तक महिला के सिर पर हथौड़ा मारता रहा आरोपी अफसर- देहरादून पुलिस
पुलिस ने कहा कि जब तक नेपाली महिला मर नहीं गई आरोपी उसके सिर पर हथौड़ा मारता रहा। पुलिस के मुताबिक श्रेया शर्मा की हत्या करने के बाद आरोपी रामेंदु उपाध्याय ने उसके शव को सड़क के किनारे फेंक दिया और वहां से चला गया। पुलिस ने कहा कि सेना का अधिकारी उपाध्याय पहले से ही शादीशुदा था और नेपाली महिला उस पर शादी करने के लिए लगातार दबाव बना रही थी। इससे तंग आकर उसने महिला को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की साजिश रची।