उस दरिंदे की गंदी नजर 10 साल के मासूम पर थी। वो इस नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता था। इस घिनौनी करतूत को अंजाम देने के लिए वो इस कदर बेकरार हो उठा था कि उसने बच्चे के मां-बाप को इसके लिए पैसे तक ऑफर कर दिया। शुक्र है कि इस दरिंदे की हवस पूरी नहीं हो पाई और वो पहुंच गया सलाखों के पीछे। यह मामला अमेरिका के टेक्सास प्रांत के शहर ऑस्टिन का है। साल 2018 के नवंबर के महीने में एक कपल अपने 10 साल के मासूम बच्चे के साथ होटल में छुट्टियां मनाने पहुंचा था। ऑस्टिन के Red Roof Inn होटल में 15 नवंबर को यह मासूम अपने माता-पिता के कमरे से निकलकर होटल की दूसरी मंजिल पर घूमने गया था। पर अचानक थोड़ी ही देर बाद वो कांपता हुआ अपने पिता के पास पहुंचा और उसने लगभग लड़खड़ाती आवाज में उन्हें बताया कि कोई शख्स उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा है।

थोड़ी ही देर बाद बच्चे का पीछा करते हुए 32 साल का एक युवक इस कपल के कमरे में दाखिल हो गया। कमरे में दाखिल होने के बाद यह शख्स बच्चे के माता-पिता पर बच्चे को उसके हवाले करने के लिए दबाव बनाने लगा। लेकिन मासूम के पेरेन्ट्स ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद हवस की आग में जल रहे इस शख्स ने बच्चे के माता-पिता को ऑफर दिया कि वो उनके 10 साल के मासूम के साथ सेक्स करना चाहता है और इसके बदले में वो उन्हें 300 डॉलर देगा। मासूम के परिजन इस शख्स की बात सुनकर हैरान रह गए। लेकिन जब वो इसके लिए तैयार नहीं हुए तो यह बदमाश उनसे जबरदस्ती भी करने लगा। किसी तरह बच्चे के परिजनों ने होटल मैनेजमेंट को कमरे में चल रहे इस हंगामे के बारे में सूचित किया।

गनिमत यह रही कि उस वक्त पुलिस ने तत्परता दिखाई और तुरंत होटल पहुंचकर इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया। न्यूज पोर्टल KXAN ने उस वक्त अपनी रिपोर्ट में बताया था कि इस शख्स के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि इस शैतान का नाम लुईस पाल्मर है। पुलिस की पूछताछ में लुईस ने बच्चे के परिवार वालों को पैसे ऑफर करने की बात भी कबूल कर ली। इतना ही नहीं पुलिस ने उस वक्त यह भी खुलासा किया था कि घटना के वक्त लुईस नशे की हालत में था। बाद में लुईस पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की गई।

(CRIME की और खबरें पढ़ें)