जयपुर में एक उभरती मॉडल से कैब में दुष्कर्म की कोशिश की गई। लेकिन इस युवती ने जबरदस्त हिम्मत दिखाते हुए ना सिर्फ खुद को कैब में बैठे शख्स से बचाया बल्कि आरोपी को जमकर सबक भी सिखाया। जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार (26 जून, 2019) को एक बर्थ-डे पार्टी में शामिल होने के बाद 21 साल की इस युवती ने रात करीब 1 बजे आश्रम मार्ग से चित्रकूट जाने के लिए OLA कैब बुक किया।
जब ड्राइवर सुरेश कैब लेकर लड़की के पास पहुंचा तो उसमें पहले से ही एक शख्स सवार था। लड़की के मुताबिक सुरेश ने उन्हें बताया कि वो उसका दोस्त सचिन शर्मा है और उसे भी चित्रकूट ही जाना है और रास्ते में वो उसे छोड़ देगा। ड्राइवर की बात पर यकीन कर लड़की कैब में बैठ गई।
कैब के सोडाला पहुंचते ही सचिन गाड़ी रुकवाकर पिछली सीट पर जबरदस्ती युवती के बगल में जा बैठा। इसके बाद उसने अपनी जेब में रखी नकली पिस्तौल निकाली और लड़की को डराकर उससे दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। लेकिन लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी जीभ से सचिन की जुबान काट दी। सचिन शर्मा दर्द से कराह उठा और मौका पाकर युवती कार से कूद गई। इस घटना के बाद युवती ने थाने में जाकर पुलिस वालों को पूरी कहानी बताई।
युवती का मोबाइल कैब में ही छूट गया था। पुलिस ने युवती के मोबाइल पर फोन मिलाया और जैसे ही ड्राइवर ने फोन रिसीव किया पुलिस ने उसे लोकेट कर लिया और चित्रकूट नगर थाने ने ड्राइवर को धर दबोचा। इधर सचिन अपनी कटी जीभ का इलाज कराने एसएमएस अस्पताल पहुंचा था।
लेकिन पुलिस ने पहले ही इलाके के सभी अस्पतालों को सूचना दे दी थी कि कटी हुई जीभ का इलाज कराने अस्पताल पहुंचने वाले शख्स के बारे में पुलिस को इत्तिला किया जाए। एसएमएस अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत सचिन के बारे में पुलिस को सूचना दी और वो भी धरा गया।
आरोपी सचिन शर्मा भरतपुर के भुसावर का रहने वाला है और जगतपुरा स्थित ब्रज विहार में प्रॉपर्टी एजेंट का काम करता है। वहीं कैब चालक सुरेश विद्याधर नगर की कच्ची बस्ती में रहता है। लड़की बीबीए की छात्रा है और मॉडलिंग भी करती है। बहरहाल इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई शुरू कर दी है। (और…CRIME NEWS)

