‘टैटू बनाते वक्त वो प्राइवेट पार्ट को छुने लगा फिर उसने कुकर्म किया।’ 11 साल की एक लड़की ने जब युवक पर गंभीर यौन शोषण का आरोप लगाया तो पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया। हालांकि शुरू में इस लड़की ने पुलिस को यह बात नहीं बताई थी लेकिन बदमाश की इन गंदी हरकतों का खुलासा उसकी एक दोस्त ने सबसे पहले किया।
‘KUTV’ के मुताबिक Utah के East Carbon के रहने वाले 24 साल के मिशेल एशले को पुलिस ने इस मामले में पकड़ा है। यहां की रहने वाली एक महिला की पोती ने अपनी सहेली को अपने साथ हुई इस भयानक वारदात के बारे में बताया था। लड़की की दादी ने मिशेल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
पिछले सप्ताह 7th District Court में जो शिकायत दर्ज कराई गई उसमें कहा गया कि 11 साल की इस लड़की ने अपनी दोस्त को बताया कि एशले ने उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ और उसके साथ कुकर्म भी किया।
जब इस लड़की से संपर्क किया गया तो उसने इन आरोपों को सही बताया और कहा कि जिस वक्त उनकी सहेली के साथ ऐसा किया गया उस वक्त उसकी एक और दोस्त वहां मौजूद थी।
हालांकि East Carbon पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने जब पीड़ित लड़की से बातचीत की तो पहले उसने एशले के घर जाने और उसके साथ हुई इस यौन शोषण की बातों से इनकार कर दिया। लेकिन उसकी दोस्त ने इस मामले में कुछ अलग ही कहानी पुलिस को बताई थी।
पुलिस ने इसके बाद पीड़ित लड़की से अलग-अलग तरीकों से पूछताछ शुरू की जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस के सामने सारा सच बयां कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो एशले के घर सिगरेट पीने गई थी और उस रात उसने उनका यौन शोषण किया।
पीड़िता के मुताबिक ‘एशले जबरदस्ती उनके सीने पर टैटू बनाने लगा और फिर उनका प्राइवेट पार्ट छुने लगा…इसके बाद उसने उसके साथ कुकर्म किया।’
https://www.youtube.com/watch?v=TS8PtlSXt50
जांच के बाद बीते 29 सितंबर को एशले को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने एशले पर यौन उत्पीड़न और नाबालिग को ड्रग्स देने का चार्ज लगाया है। फिलहाल एशले पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है। (और…CRIME NEWS)
