मुंबई के सबअर्बन इलाके गोरेगांव (Goregaon Suburban) में पुलिस ने एक कॉलेज छात्रा को बार-बार फोन कर अश्लील सवाल पूछ कर उसे प्रताड़ित करने के आरोप में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वनराई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले में साकीनाका (Sakinaka Mumbai) निवासी आरोपी गणेश टिकाते को गिरफ्तार किया गया।
मदद के बहाने लिया मोबाइल नंबरः पुलिस ने कहा कि टिकाते साकीनाका इलाके का रहने वाला है और अंधेरी के एक हॉस्टल में काम करता है। वह लड़की से तब मिला था जब वह गोरेगांव में एक कॉलेज में दाखिला लेने आई थी। जब वह दाखिले का फॉर्म भर रही थी तो उसने कहा था कि अगर वह उसे मोबाइल नंबर देगी तो वह दाखिला प्रक्रिया में उसकी मदद करेगा।
अंतःवस्त्रों के रंग पूछता था आरोपीः मदद की आस में लड़की ने उसे अपना मोबाइल नंबर दे दिया। टिकाते ने इसके बाद अक्सर उसे फोन करना शुरू कर दिया। वह कथित रूप से उसके अंत:वस्त्रों के रंग के बारे में पूछता था। बार-बार परेशान किए जाने से तंग आकर लड़की ने अपनी मां को इस बारे में जानकारी दी और पुलिस में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई।
आईपीसी सेक्शन 509 के तहत गिरफ्तारः पुलिस ने कहा कि टिकाते को आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 509 के तहत गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने इस संबंध में पीड़िता और आरोपी के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है लेकिन पूरी जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।