बिहार के भागलपुर में पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद में सरपंच के पति ने बम से हमला कर दिया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला पहली बार छठ का व्रत कर रही थी और खरना का प्रसाद बनाने के लिए दूध लेकर जा रही थी। यह घटना जिले के नाथनगर प्रखंड के करैला गांव में हुई। गांव के नया टोला इलाके में शुक्रवार (1 नवंबर) की रात करीब सवा 9 बजे बच्चे पटाखे जला रहे थे। इससे भड़के सरपंच के पति कारू यादव ने घर से बम निकालकर बच्चों पर फेंकने की कोशिश की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पटाखा बच्चों की बजाय बिजली के तार पर जा गिरा। इसी दौरान वहां से गुजर रही निर्मला देवी इसकी चपेट में आ गई। यह इतना शक्तिशाली था कि महिला के शरीर के चिथड़े उड़ गए। बताया जा रहा है कि यदि बम बच्चों पर गिरता तो आठ मासूमों की जान की जान खतरे में पड़ सकती थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी कारू यादव का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है।
Hindi News Today, 02 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
फरार हुआ आरोपीः इस हरकत को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी की लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी धरपकड़ के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
सरपंच बोलीं- मेरे पति ने जानबूझकर नहीं माराः आरोपी कारू की पत्नी नूरपुर पंचायत की सरपंच जयमाला देवी ने बताया कि उनके पति ने ही पटाखा फेंका, लेकिन उसने जानबूझकर निर्मला देवी को नहीं मारा। सरपंच का कहना है कि खरना पूजा के समय पटाखा फोड़ने से तेज आवाज हो रही थी। तब मेरे पति ने घर से बम निकाला और बच्चों पर फेंका, लेकिन वह बम बच्चों को ना लग कर महिला को लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सरपंच ने कहा कि उसके पति ने जानबूझकर महिला को बम नहीं मारा।

