Rajasthan University:  राजस्थान विश्वविद्यालय की करीब 40 महिला एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर इन दिनों खौफ के साये में जी रही हैं। हालत यह है कि यह सभी महिला प्रोफेसर शाम 6 बजे के बाद किसी भी कीमत पर कॉलेज में रुकना नहीं चाहतीं और तो और डर के मारे कई-कई दिनों तक अपना मोबाइल फोन भी बंद रख रही हैं। जी हां, जयपुर में एक अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल ने राजस्थान यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसरों की नींद उड़ा दी है।

फोन करने वाला इन शिक्षिकाओं से फोन पर ना सिर्फ अश्लील बातें करता है बल्कि उन्हें धमकी तक देता है। हैरानी की बात यह भी है कि कॉल करने वाले शख्स को यह बखूबी जानकारी है कि किन महिलाओं की शादी हो चुकी है उनका एड्रेस क्या है।

‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक यह बेखौफ कॉलर एक लेक्चरर को दिन में 25-30 बार कॉल करता है। चूकि नंबर हर बार अलग-अलग और अंतरराष्ट्रीय होता है इसलिए इन नंबरों की पहचान भी नहीं हो पा रही है। हालत यह है कि कुछ प्रोफेसरों ने अपना फोन साइलेंट पर रख दिया है, कुछ ने फोन उठाना बंद कर दिया है तो कुछ प्रोफेसर तो एक-एक हफ्ते तक अपना मोबाइल स्विच ऑफ रख रही हैं।

‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक कॉलर ने एक बार एक महिला प्रोफेसर को फोन किया तो उनके पति ने फोन उठाया। इसके बाद कॉलर उनसे अंग्रेजी में बातचीत करने लगा और उनसे कहा कि उसे यूनिवर्सिटी में सेमिनार के आयोजन को लेकर प्रोफेसर से बात करनी है। लेकिन जैसे ही महिला प्रोफेसर फोन पर बातचीत के लिए आईं, फोन करने वाला शख्स उनसे अश्लील बातें करने लगा। इस घटना के बाद डर के मारे प्रोफेसर ने अपना मोबाइल साइलेंट कर दिया है।

फोन करने वाले बदमाश ने कुछ महिलाओं को धमकी भरे अंदाज में कहा कि ‘गैंग का लीडर हूं, मेरे पास दो गुंडे हैं। एजुकेशन सिस्टम से खफा हूं। मेरा नाम अमित है और मैं आदर्शनगर में रहता हूं।’ मगर जब पुलिस वहां पहुंची तो यह पता फर्जी निकला। इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक जब एक लेक्चरर ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो फोन पर प्रोफेसर से कहा गया कि ‘क्या सोचती हो, रिकॉर्डिंग करके पुलिस को दे दोगी..लेकिन पुलिस भी मुझे नहीं पकड़ सकती।’

इस घटना के बाद कई प्रोफेसरों ने कॉलेज में छात्रों से बातचीत कम कर दी है। इतना ही नहीं वो कॉलेज में छात्रों की आवाज पहचानने की कोशिश भी कर रही हैं। (और…CRIME NEWS)