उत्तर प्रदेश में सरेराह एक युवक ने दारोगा को धमकाय। दारोग को धमकाते हुए इस युवक का वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि जिस वक्त यह युवक पुलिस वाले को धमका रहा है वहां कई सारे लोग खड़े हैं और उसकी बातों को सुन रहे हैं। वायरल वीडियो को अब तक कई लोगो ने देखा है और अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। वीडियो में यह युवक सब-इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मी पर अपने पिता के नाम से रौब झाड़ता हुआ नजर आ रहा है।
वीडियो में यह युवक पुलिस वाले से कहते हुए सुनाई दे रहा है कि ‘आप कभी वर्दी उतार कर सामने आइए…आपको ये पता चल जाएगा कि ब्रजेश मौर्या की औकात क्या है…मेरा बाप सामने खड़ा हो तो अच्छे-अच्छों का पसीना छूट जाता है। कसम से बता रहा रहूं…नाम पता करो कि ब्रजेश मौर्या है किस औकात का।’
इसपर पुलिस वाला उसे कहता है कि…चलो…चलो…दरअसल पुलिस वाला उसे वहां से चले जाने के लिए कहता है। लेकिन यह युवक लगातार पुलिस वाले को फिर भी धौंस दिखाता है। वो कहता है कि ‘यह पूछो कि कौन ब्रजेश मौर्या…इसपर वहां मौजूद पुलिसवाला कहता है कि ‘हम नहीं जानते हैं कि कौन हैं क्या हैं…इसके बाद यह युवक फिर कहता है कि बस यहीं तो बात है कि आप कह देते हैं कि हम जानते नहीं…जानते तो यह दिन ही नहीं आता।’
(देखें वीडियो)
https://youtu.be/SDkQhhkmcJY
यह वीडियो कौशांबी जिले का है। इधर पूरे मामले पर यहां के एसपी ने कहा है कि यह वीडियो उनके संज्ञान में आया है औऱ इसमें यह युवक सब-इंस्पेक्टर से गुस्से वाली भाषा में बातचीत करता नजर आ रहा है। पुलिस ने बताया कि युवक की गाड़ी को सीज कर लिया गया है हालंकि यह युवक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है।
पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है आरोपी युवक को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी भी चल रही है। (और…CRIME NEWS)
