आक्रोश और अल्कोहल दोनों ही नुकसानदायक हैं। अगर शराब पीने के बाद कोई शख्स आक्रोशित हो जाए तो नशे में वो कुछ भी करने से गुरेज नहीं करता। कई बार ऐसा सुनने में आया है कि नशे की हालत में कोई शख्स गंभीर अपराध कर बैठता है। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक शख्स ने नशे की हालत में ऐसी हरकत कर दी कि वो पहुंच गया सीधा हवालात। दरअसल इस इलाके में अरुण नाम का एक शख्स पिछले कुछ दिनों से किराये के एक मकान में रह रहा था। दिन भर मजदूरी करने वाले अरुण को नशे की लत थी और अक्सर वो रात को शराब पीकर ही घर आया करता था। रविवार (24 फरवरी, 2019) को अरुण अपनी आदत के मुताबिक रात के वक्त शराब के नशे में घर पहुंचा था।
उस वक्त घर के बाहर खड़े घर के मकान मालिक सतीश से अरुण की किसी बात पर कहासुनी हो गई। किराएदार की बदतमीजी से गुस्से में आकर सतीश ने अरुण को एक-दो थप्पड़ मार दिए। अरुण की पिटाई करने के बाद सतीश वहां से चला गया। लेकिन गुस्से से लाल अरुण ने बिना सोचे-समझे उसी वक्त अपने मोबाइल से 100 नंबर डायल किया और धमकी दी कि ‘पीएम मोदी को बम से उड़ा दूंगा।’
अरुण की यह बात सुनकर एक बार तो पुलिसवालों के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस ने तुरंत इस नंबर को सर्विलांस पर डाला और फोन पर पीएम को धमकी देने वाले शख्स की तलाश में जुट गई। कॉल ट्रेस होते ही पुलिस लाव-लश्कर के साथ फोन करने वाले तक पहुंच गई। पुलिस ने रात के वक्त ही अरुण को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ में जुट गई। पुलिस के मुताबिक अरुण नशे में था और मकान मालिक से मार खाने के बाद उसने गुस्से में आकर 100 नंबर डायल कर दिया। बहरहाल पुलिस ने अरुण से गहन पूछताछ की है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। (और…CRIME NEWS)

